अमेठीः जिले में बीते सोमवार को पीपरपुर पुलिस ने हत्या के मामले में वांछित और थाने के टॉप-10 अपराधियों की सूची में शामिल बबलू तिवारी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि थाना प्रभारी पीपरपुर संतोष सिंह और उपनिरीक्षक श्रीनाथ यादव के नेतृत्व में बबलू की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की गई थी. गिरफ्तार अपराधी के ऊपर धारा 147, 148, 324, 307, 302, 427 और 3(2)5 एससी/एसटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज है.
मुखबिर की सूचना पर बबलू तिवारी उर्फ जय प्रकाश तिवारी को पुलिस ने हारीपुर नदी पुल के पास से गिरफ्तार किया है. मजदूरों को पीटने के मामले में अन्य 13 आरोपियों को पूर्व में गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है. यह मजदूरों को पीटने का मामला 2 सितंबर 2019 का है.