उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

48 घंटे के भीतर पुलिस ने किया हत्याकांड का खुलासा, 2 गिरफ्तार - अमेठी क्राइम न्यूज

उत्तर प्रदेश के अमेठी में पुलिस ने हत्याकांड का खुलासा करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों के पास से हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार समेत लूट का सामान बरामद किया है.

amethi police
हत्याकांड में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया

By

Published : Jun 6, 2020, 6:20 PM IST

Updated : Oct 8, 2022, 12:41 PM IST

अमेठी: प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अमेठी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 4 जून को हुए हत्याकांड का खुलासा 48 घंटों के भीतर करते हुए शनिवार को हत्यारों को सलाखों के पीछे भेज दिया.

हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 4 तारीख को पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना संग्रामपुर क्षेत्र में एक कम उम्र के लड़के का शव पड़ा हुआ है. मृतक की शिनाख्त अंकित सैनी के रूप में हुई, जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उसके दो साथी मनीष और मनोज थे. उन दोनों लोगों ने अंकित का ट्रैक्टर लूटने के प्रयास में उसकी हत्या कर दी थी.

अंकित का मोबाइल फोन, आधार कार्ड और उसके कुछ पैसे लेकर वे दोनों वहां से भाग गए. हत्या में प्रयुक्त गड़ासा (आला कत्ल) के साथ ही पुलिस ने लूट के बाकी सामानों को भी बरामद कर लिया है. 48 घंटे के अंदर दोनों अभियुक्तों मनीष यादव और मनोज मिश्रा को गिरफ्तार कर पुलिस ने जेल भेज दिया है.

बता दें कि जिले के संग्रामपुर थाना क्षेत्र के भुसहरी गांव में बीते 4 जून को खेत को जोतने के लिए मृतक अंकित अपना निजी ट्रैक्टर लेकर निकला था, जिसके बाद वह वापस नहीं लौटा और खेत में उसका शव पड़ा मिला. मृतक के शरीर पर धारदार हथियार के निशान पाए गए थे, जिसके बाद पुलिस छानबीन में जुटी गई थी.

Last Updated : Oct 8, 2022, 12:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details