अमेठी: प्रदेश में अपराधों पर अंकुश लगाए जाने को लेकर चलाए जा रहे अभियान के तहत अमेठी पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली है. पुलिस ने 4 जून को हुए हत्याकांड का खुलासा 48 घंटों के भीतर करते हुए शनिवार को हत्यारों को सलाखों के पीछे भेज दिया.
हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 4 तारीख को पुलिस को सूचना मिली थी कि थाना संग्रामपुर क्षेत्र में एक कम उम्र के लड़के का शव पड़ा हुआ है. मृतक की शिनाख्त अंकित सैनी के रूप में हुई, जिसमें यह तथ्य प्रकाश में आया है कि उसके दो साथी मनीष और मनोज थे. उन दोनों लोगों ने अंकित का ट्रैक्टर लूटने के प्रयास में उसकी हत्या कर दी थी.