उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठीः चोरी में शामिल तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार, दो फरार - चेकिंग अभियान

उत्तर प्रदेश के अमेठी में चेकिंग अभियान के दौरान पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि दो आरोपी भागने में कामयाब रहे. पुलिस ने आरोपियों के पास से 35 टायल्स की पेटियां बरामद की. फिलहाल पुलिस फरार आरोपी की तलाश में जुटी है.

तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

By

Published : Sep 24, 2019, 10:53 PM IST

अमेठीः जिले के थाना संग्रामपुर पुलिस को एक बड़ी सफलता हाथ लगी है. दरअसल एसपी ख्याति गर्ग के निर्देशन, एएसपी दयाराम सरोज के पर्यवेक्षण और क्षेत्राधिकारी पीयूष कान्त राय के नेतृत्व में चेकिंग अभियान चलाया गया. इस अभियान के तहत जिले में 18 सितम्बर को हुई चोरी में शामिल तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया और दो फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है.

तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार.

इसे भी पढ़ें-अम्बेडकरनगर: चेकिंग के दौरान 25 हजार के इनामी 2 लुटेरे गिरफ्तार

चेकिंग अभियान के दौरान तीन आरोपी गिरफ्तार

  • जिले में 18 सिंतबर को बृजेश कुमार वैश्य की हार्डवेयर की दुकान में चोरी की वारदात हुई थी.
  • चोरों ने दुकान से 81 पेटी टॉयल्स और आठ वॉश बेसिन चोरी कर लिए थे.
  • दुकान के मालिक ने 22 सिंतबर को संग्रामपुर थाने में तहरीर दी थी.
  • एसपी ख्याति गर्ग के निर्देशन पर जिले में चेकिंग अभियान चलाया गया.
  • अभियान के तहत देर रात पुलिस ने एक कार को जांच के लिए रोका.
  • जांच के दौरान कार में 35 पेटी टायल्स बरामद की गई.
  • पुलिस ने कार में सवार तीन अभियुक्त अजय मौर्य, सूरज कुमार और शुभम गुप्ता को गिरफ्तार कर लिया.
  • मौके से दो अभियुक्त आकाश सिंह और सचिन सिंह फरार हो गए.
  • पुलिस तीन अभियुक्तों को गिरफ्तार कर फरार अभियुक्तों की तलाश में जुटी है.

थाना संग्रामपुर पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. चेकिंग के दौरान कार से 35 पेटी टायल्स बरामद की गई. पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.
-ख्याति गर्ग, एसपी

ABOUT THE AUTHOR

...view details