उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Murder In Amethi : संपत्ति बेचकर दूसरे भाई को रुपये दे रहा था पिता, बेटे ने उतारा मौत के घाट - Amethi latest news

अमेठी जिले में पुलिस ने हत्या के एक मामले का खुलासा किया है. खुलासे में पुलिस ने बताया कि बेटे ने ही संपत्ति विवाद के चलते पिता की हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर लिया है.

etv bharat
गौरीगंज थाना क्षेत्र

By

Published : Mar 25, 2023, 5:18 PM IST

अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह

अमेठीः अमेठी में रिश्तों को शर्मशार करने वाली एक घटना सामने आई है. चार दिन पहले हुई वृद्ध की हत्या के मामले में पुलिस ने चौंकाने वाला खुलासा किया है. पुलिस के मुताबिक, वृद्ध पिता की उसके पुत्र ने संपत्ति की लालच में कुदाल से हत्या कर दी थी. पुलिस ने आरोपी पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में प्रयुक्त कुदाल भी बरामद की है.

क्या है पूरा मामला?
गौरीगंज थाना क्षेत्र के वार्ड नंबर 24 कटरा लाल गंज में 22 मार्च को एक वृद्ध की हत्या कर दी गई थी. मृतक के पुत्र की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी. शनिवार को मुखबिर की सूचना पर गौरीगंज एसएचओ अखंड मिश्र ने पुलिस टीम के साथ वार्ड नंबर 24 कटरा लाल गंज निवासी शिवप्रसाद पुत्र मथुरा प्रसाद को मछलीमंडी से हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की. पूछताछ में शिवप्रसाद ने हैरान करने वाला खुलासा किया.

पूछताछ में गिरफ्तार अभियुक्त शिवप्रसाद ने बताया कि 'हम लोग 2 भाई व 3 बहन हैं. एक बहन के पति की मृत्यु हो गयी है, जो पिता के साथ रहती थी. हम लोगों का संपत्ति का विवाद है. पिता मथुरा प्रसाद जो भी जमीन बेचते थे, उसका पैसा मेरे भाई जियालाल व बहन को दे देते थे. हम लोगों के काफी विरोध के बाद भी लगभग एक माह पहले हम लोग जिस घर में रहते हैं, उसको भी बेचने का सौदा मेरे पिता ने कर लिया था.

गया, जगन्नाथ से वापस आने के बाद उक्त मकान व जमीन की रजिस्ट्री करने वाले थे. इस बात को लेकर मैं काफी दुखी रहता था. इसी बात से क्षुब्ध होकर 21 मार्च को जब मेरे पिता गया, जगन्नाथ से वापस लौटकर घर आये तो मेरे घर पर ही सो गये थे. तभी मैंने मन बना लिया था कि इनकी हत्या कर दूंगा. रात्रि में जब सब लोग सो रहे थे तो मैंने कुदाल से सिर व चेहरे पर कई बार वार कर उनकी हत्या कर दी थी.

अपर पुलिस अधीक्षक हरेंद्र सिंह ने बताया कि कस्बा गौरीगंज में 70 वर्षीय बुजुर्ग की हत्या उसके पुत्र द्वारा कर दी गई थी. घटना के खुलासे के लिए कई टीमों का गठन किया गया था. इसी क्रम में इस घटना का खुलासा हुआ है, जिसमें पुत्र द्वारा ही घटना को अंजाम दिया गया था. उसके द्वारा बताया गया कि मेरे पिता दूसरे भाई को संपत्ति का ज्यादा हिस्सा दे रहे थे, जिससे नाराज होकर मेरे द्वारा यह घटना कारित की गई है. इसी क्रम में आज अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा रहा है.

पढ़ेंः कासगंज में नाराज पिता ने बेटी को गोली मारकर खुद को भी उड़ाया, दोनों की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details