अमेठीःमुसाफिर खाना थाना पुलिस ने लूट और अपहरण करने वाले अंतर्जनपदीय गिरोह शुक्रवार को पर्दाफाश किया है. पुलिस ने गिरोह में शामिल सात अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने सरिया सहित ट्रेलर, लूट में उपयोग की गई इनोवा कार, फोर्ड कार और अवैध तमंचा बरामद किया है. पकड़े गए अभियुक्तों के खिलाफ मुसाफिर खाना थाने में कार्रवाई की गई.
पुलिस अधीक्षक ने शुक्रवार को लूट की घटना का खुलासा करते हुए बताया कि मुसाफिर खाना थाना क्षेत्र में 2 अप्रैल को हुई सरिया की लूट के संबंध में मुकदमा दर्ज हुआ था. मुसाफिर खाना एसएचओ अमर सिंह और स्वाट टीम ने मुखबिर की सूचना पर अयोध्या से जगदीशपुर होते हुए लखनऊ की ओर जा रही इनोवा कार को थौरी बाजार मुख्य मार्ग पर चेकिंग के लिए रोकने का प्रयास किया. कार चालक पुलिस को देखकर अढ़नपुर मार्ग पर भागने लगे. जिसका पीछा करके पुलिस ने भवानी बगिया तिराहा के पास इनोवा सवार चार अभियुक्तों को पकड़ लिया गया.
पूछताछ में अभियुक्त दिनेश तिवारी पुत्र जगराम तिवारी निवासी ग्राम रघुवीरपुर थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या, दीपक यादव उर्फ महाकाल यादव पुत्र पारसनाथ यादव निवासी कुढा केशवपुर थाना व जनपद अयोध्या, चन्दन यादव पुत्र शिवकरन यादव निवासी ग्राम जयसिंहपुर थाना व जनपद अयोध्या, जीवन कुमार पुत्र स्व. अलाने निवासी ग्राम चांदपुर हरिवंश थाना पुराकलंदर जनपद अयोध्या बताया.
कड़ाई से पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्तों ने बताया कि 'लूट की घटना को दिनेश तिवारी ने साजिश रचकर हम लोगों से करवाया था. घटना के दिन हम लोग तिवारी ढाबा अलीगंज से ही इसी इनोवा गाड़ी से ट्रेलर का पीछा करते हुये काफी आगे जाकर ट्रेलर को रोकवाकर अपने कब्जे में ले लिया था. ट्रेलर चालक को अपनी गाड़ी में बैठा लिया था, तभी ट्रेलर पर अपने साथियों में से सौरभ तिवारी उर्फ प्रद्युम्न तिवारी पुत्र विपनेश तिवारी ग्राम रमगढ़वा पोछा बाजार थाना बीकापुर जनपद अयोध्या, ज्ञान सिंह उर्फ शुभम सिंह पुत्र शम्भूनाथ सिंह निवासी ग्राम फतेहनुरपुर थाना हंसबर जनपद अम्बेडकरनगर, कमलेश कुमार यादव पुत्र ब्रह्मदीन यादव निवासी ग्राम खजुराहट थाना कोतवाली बीकापुर जनपद अयोध्या को ट्रेलर चलाकर लखनऊ की ओर जाने को कहा था.