उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: दुष्कर्म के आरोपी और उसके सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार - दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में पुलिस ने दुष्कर्म के एक आरोपी और उसके सहयोगी को गिरफ्तार किया है. पुलिस दोनों को जेल भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है. पुलिस ने आरोपियों पर धारा 376, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है.

दुष्कर्म के आरोपी और सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दुष्कर्म के आरोपी और सहयोगी को पुलिस ने किया गिरफ्तार

By

Published : Jul 19, 2020, 7:55 PM IST

अमेठी:जिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र में युवती के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. घटना दो दिन पूर्व की बताई जा रही है. पीपरपुर पुलिस थाने में घटना के एक दिन बाद एफआईआर दर्ज कराई गई. पुलिस ने दुष्कर्म के आरोपियों को दबिश देकर गिरफ्तार कर लिया.

जिले में दुष्कर्म की घटना के बाद थाना पीपरपुर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो अभियुक्तों को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपियों पर धारा 376, 120बी के तहत मुकदमा दर्ज किया है. पुलिस ने दो आरोपियों जितेंद्र कुमार उपाध्याय और शुभम मौर्या को घटना में प्रयुक्त कार के साथ आसलदेव तिराहे से गिरफ्तार किया. पुलिस द्वारा गाड़ी के कागज मांगने पर आरोपी गाड़ी के कागज नहीं दिखा सके, जिसपर पुलिस ने 207 एमवी एक्ट में कार को सीज कर दिया.

घटना 17 जुलाई की है. पीड़ित ने 18 जुलाई को थाना पीपरपुर में लिखित तहरीर देकर एफआईआर दर्ज कराई थी. पीड़ित के अनुसार 17 जुलाई को को शाम आठ बजे शुभम मौर्या ने पीड़िता को फोन कर घर के बाहर मिलने बुलाया. आरोपी एक सफेद गाड़ी में घूमने के बहाने युवती को बैठाकर घुमाने चल दिया. आरोपी का साथी जितेन्द्र कुमार गाड़ी को चला रहा था. दोनों आरोपियों ने गाड़ी ले जाकर बाग में गाड़ी खड़ी कर दी. इसके बाद आरोपी जितेन्द्र उपाध्याय ने पीड़िता के साथ बाग में दुष्कर्म किया.

घटना की जानकारी पीड़िता ने अपने घर वालों को दी, जिसके बाद दूसरे दिन पीड़ता ने परिजनों के साथ थाना पीपरपुर पहुंचकर मामले की तहरीर देकर मुकदमा पंजीकृत कराया. घटना का प्रार्थना पत्र मिलने के बाद पीपरपुर थाने में मुकदमा अपराध संख्या 242/20 धारा 376, 120बी में 18 जुलाई को पंजीकृत कर आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details