उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार - दुष्कर्म का आरोपी गिरफ्तार

यूपी के अमेठी में 19 अप्रैल को नाबालिग के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है. आरोपी पर पॉक्सो एक्ट के साथ संबंधित अन्य धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया गया है.

पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने नाबालिग से दुष्कर्म के आरोपी को किया गिरफ्तार

By

Published : Apr 24, 2020, 12:52 PM IST

अमेठी : उत्तर प्रदेश के अमेठी में बुधवार को संग्रामपुर थाना क्षेत्र में नाबालिग के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया था. हालांकि 24 घंटे के भीतर ही पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. पीड़िता के पिता ने थाने में तहरीर दी थी कि एक व्यक्ति ने 19 अप्रैल को नाबालिग बेटी के साथ दुष्कर्म किया था. पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई में जुट गई थी.

तहरीर के 24 घंटे बाद ही आरोपी गिरफ्तार

अमेठी पुलिस ने एक प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया कि दुष्कर्म को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है. अभियुक्त के खिलाफ पाक्सो एक्ट सहित अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर विधिक कार्रवाई की जा रही है.

क्षेत्राधिकारी अमेठी पीयूषकांत राय ने बताया कि 22 अप्रैल को थाना संग्रामपुर में दुष्कर्म की एक घटना संज्ञान में आई थी. उच्चाधिकारियों के कड़े निर्देशन के बाद संग्रामपुर पुलिस ने 24 घंटे के भीतर ही अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया. सभी आवश्यक और वैधानिक कार्रवाई कर अभियुक्त को जेल भेज दिया गया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details