अमेठी : पीएम मोदी ने आज राहुल गांधी के संसदीय क्षेत्र अमेठी में जनसभा को संबोधित किया. जनसभा को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि आज मैं एक और बहुत महत्वपूर्ण घोषणा करने जा रहा हूं. ये घोषणा अमेठी की नई पहचान, नई शान से जुड़ी है. अब कोरबा की ऑर्डिनेंस फैक्ट्री में दुनिया की सबसे आधुनिक बंदूकों में से एक AK-203 बनाई जाएगी.
राहुल के संसदीय क्षेत्र में बोले PM मोदी - गन फैक्ट्री होगी अमेठी की पहचान
2019-03-03 17:08:05
राहुल के संसदीय क्षेत्र में बोले PM मोदी - गन फैक्ट्री होगी अमेठी की पहचान
इसके बाद उन्होंने कहा कि ये रायफलें रूस और भारत का एक ज्वाइंट वेंचर मिलकर बनाएगा. 'मेड इन अमेठी AK-203' राइफलों से आतंकियों और नक्सलियों के साथ होने वाली मुठभेड़ों में हमारे सैनिकों को निश्चित रूप से बहुत बढ़त मिलने वाली है. ये फैक्ट्री अमेठी के नौजवानों के लिए रोजगार के नए अवसर भी ला रही है और देश के विकास और सुरक्षा लिए भी एक नया रास्ता खोल रही है.
सेना ने साल 2005 में आधुनिक हथियार की अपनी जरूरत को तब की सरकार के सामने रखा था. आपके सांसद ने 2007 में इसका शिलान्यास किया, तब ये कहा गया था कि 2010 से इसमें काम शुरू हो जाएगा. शिलान्यास के बाद के 3 साल तक सरकार ये ही तय नहीं कर पाई कि किस तरह के हथियार बनाए जाएंगे.
विपक्ष पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि वोट लेकर जनता को भूल जाना कुछ लोगों की प्रवृत्ति रही है. वो गरीब को गरीब बनाए रखना चाहते हैं ताकि पीढ़ी दर पीढ़ी गरीबी हटाओ के नारे लगा सकें. हम गरीब को इतनी ताकत दे रहे हैं कि वो अपनी गरीबी से तेजी से बाहर निकले. आज भारत में तेजी के साथ गरीबी कम हो रही है.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इन परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया-
- आयुध निर्माण कोरवा में एक-47 सिरीज की नई राइफल एके-203 असाल्ट का निर्माण
- स्टील प्रोसेसिंग यूनिट सेल, जगदीशपुर
- बस स्टेशन अमेठी के उच्चीकरण एवं डिपो कार्यशाला का पुननिर्माण
- दीनदयाल उपाध्याय ग्रामीण ज्योति योजना के अंतर्गत निर्मित 33/11 केवी बिजली उपकेंद्र
- वृहद गोसंरक्षण केंद्र का निर्माण
- केंद्रीय विद्यालय ताला अमेठी के स्कूल का निर्माण कार्य
- मुख्य चिकित्साधिकारी एवं अधीनस्थ कार्यालय भवन के निर्माण कार्य के साथ अन्य परियोजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया.