अमेठी: लॉकडाउन के दौरान शासन प्रशासन सहित पुलिस भी लोगों की काफी मदद कर रही है. गुरुवार को जिले के जगदीशपुर में पुलिस अधीक्षक व उनकी पूरी टीम पर जनता ने फूलों की वर्षा कर उनका धन्यवाद किया. एसपी के इस सम्मान का वीडियो अब टिक टॉक पर काफी वायरल हो रहा है.
टिक टॉक पर वायरल हो रहीं अमेठी की पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग - टिक टॉक पर पुलिस का वायरल वीडियो
अमेठी जिले में पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग एक कस्बे में गईं, जहां लोगों ने उनपर पुष्प वर्षा कर पूरी पुलिस टीम का स्वागत किया. एसपी का यह वीडियो टिक टॉक पर तेजी से वायरल हो रहा है.
एसपी का फूलों से किया स्वागत
अमेठी पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग गुरुवार को जगदीशपुर कस्बे में पहुंचीं, जहां लोगों ने पुष्प वर्षा कर उनका व उनकी पूरी टीम का स्वागत किया. कई लोगों ने उस दृश्य को अपने मोबाइल फोन में कैद कर वीडियो को टिक टॉक पर वायरल कर दिया. एसपी के सम्मान का वीडियो काफी तेजी से वायरल हो रहा है.
ट्वीट कर शुक्रिया अदा किया
शुक्रवार को रामजी साहू व राम सागर वर्मा नामक टिकटॉक यूजर ने ट्विटर पर पुलिस अधीक्षक को टैग कर धन्यवाद किया. वीडियो को रिट्वीट करते हुए पुलिस अधीक्षक डॉ. ख्याति गर्ग ने लिखा कि 'बहुत दिनों बाद ठहाकों के साथ हंसाने के लिए इस टिकटॉक वीडियो बनाने वाले को मेरा विशेष धन्यवाद'.