अमेठी : स्मृति ईरानी के संसदीय क्षेत्र की सड़कों का बुरा हाल है. जिला मुख्यालय मार्ग सहित जिले की ज्यादातर सड़कें गड्डों में तब्दील हो गई है. इस कारण राहगीरों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. सड़कों पर हुए गड्ढों के कारण आए दिन छोटे-छोटे हादसे भी हो रहे हैं. वहीं सड़कें नहीं बनने के कारण स्थानीय लोगों में प्रशासन के प्रति रोष भी है.
वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि संबंधित विभाग के अधिकारी समस्या का समाधान नहीं कर रहे हैं. खस्ताहाल सड़कों के कारण कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है. जिले से कांग्रेस एमएलसी दीपक सिंह ने कहा कि अमेठी लोकसभा में राहुल गांधी सांसद के तौर पर चाहे यूपीए-1 की सरकार रही हो या यूपीए-2 की, उन्होंने दर्जनों हाईवे सहित करोड़ रुपये की लागत से सड़कों का निर्माण कराया था. उन्होंने कहा कि मौजूदा सांसद स्मृति ईरानी राहुल गांधी द्वारा बनवाए गए सड़कों में गड्ढे नहीं भरवा पा रही हैं.