उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

...अब VIP नंबरों के लिए करनी पड़ेगी ज्यादा जेब ढीली - परिवहन आयुक्त ने जारी किया नया आदेश

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में अब वीआईपी नंबर लेने के लिए जेब अधिक ढीली करनी पड़ेगी. आपको बता दें कि कुछ दिनों पहले परिवहन आयुक्त ने वीआईपी नंबर के लिए नया आदेश जारी किया है.

एलबी सिंह, एआरटीओ

By

Published : Sep 24, 2019, 10:23 AM IST

अमेठीःवीआईपी नंबर के शौकीन वाहन स्वामियों को अब अपने वाहन के वीआईपी नंबर लेने के लिए जेब ढीली करनी पड़ेगी. आपको बता दें कि कुछ महीने पहले वीआईपी नंबर के लिए बोली लगाई गई थी, लेकिन कुछ दिन पहले परिवहन आयुक्त ने पिछले आदेश को अधिक्रमित करते हुए नया आदेश जारी किया है, जिसके मुताबिक चार पहिया वाहनों के लिए वीआईपी नंबर एक लाख रुपये से शुरू होगा तो वहीं दो पहिया वाहनों के लिए 20 हजार रुपये से वीआईपी नंबर की शुरुआत की गई है. इन वीआईपी नंबरों को चार खंडों में बाटा गया है.

देखें वीडियो.
चार खंडों में बाटा गया वीआईपी नंबर

अति आकर्षण पंजीयन नंबर
1,2,3...9 और 1111, 2222....9999 और 786 वीआईपी नंबर की कीमत चार पहिया वाहनों के लिए एक लाख और दो पहिया वाहनों के लिए 20 हजार है.

अति महत्वपूर्ण पंजीयन नंबर-
10,11, 22, 33, 44...99, 100,111, 200...555, 600, 666...1100, 2000, 2200...9900 वीआईपी नंबर की कीमत चार पहिया वाहनों के लिए 50 हजार और दो पहिया वाहनों के लिए 10 हजार है.

आकर्षण पंजीयन नंबर-
18, 27, 36...90, 101, 214, 909....1700 और 1800,1900....2800, 8200, 8300....9800 वीआईपी नंबर की कीमत चार पहिया वाहनों के लिए 25 हजार और दो पहिया वाहनों के लिए पांच हजार है.

महत्वपूर्ण पंजीयन नंबर
20,30,40...505, 5454, 5656, 9898 वीआईपी नंबर की कीमत चार पहिया वाहनों के लिए 15 हजार और दो पहिया वाहनों के लिए तीन हजार रुपये है.

परिवहन आयुक्त ने पिछले आदेश को अधिक्रमित करते हुए नए आदेश जारी किया है, जिसमें कुछ नंबर चार पहिया वाहनों के लिए एक लाख रुपये तो वहीं दो पहिया वाहनों के लिए 20 हजार रुपये रखे गए हैं. अब इसी के हिसाब से नंबर आवंटित किए जाएंगे.
-एलबी सिंह, एआरटीओ

ABOUT THE AUTHOR

...view details