अमेठी : कड़कड़ाती ठंड लोगों को बेहाल कर रही है. इस मौसम में घूमंतू वर्ग के लोगों को काफी मुश्किलों को सामना करना पड़ता है. निराश्रित, असहाय और कमजोर वर्ग के लोगों के पास अक्सर ठंड से बचने की व्यवस्था नहीं होती. ऐसे में ईटीवी भारत ने कंबल बंटवाने की मुहिम शुरू की है. ईटीवी भारत की इस मुहिम को अमेठी में सामाजिक कार्यकर्ता सैयद इकबाल हैदर ने आगे बढ़ाया है. सैयद इकबाल हैदर ने गरीबों को सर्दी से बचाने के लिए उनमें कंबलों का वितरण किया. सामाजिक कार्यकर्ता ने कहा कि गरीबों के हित में उनका यह अभियान पूरे सर्दी के मौसम तक जारी रहेगा.
कड़कड़ाती ठंड में कंबल पाकर खिले लोगों के चेहरे - Social work done in Amethi
उत्तर प्रदेश के अमेठी में रविवार रात को जरूरतमंद लोगों को कंबल बांटे गए. सामाजिक कार्यकर्ता सैयद इकबाल हैदर ने लोगों की मदद के लिए हाथ आगे बढ़ाया और ईटीवी के मुहित के तहत ठंड से ठिठुरते लोगों की मदद की.
गरीबों ने दी दुआ
अमेठी जनपद के मुसाफिरखाना निवासी सामाजिक कार्यकर्ता सैयद इकबाल हैदर ने मुसाफिरखाना के ग्रामसभा भनौली व गुनैया में गरीबों के घर-घर जाकर कंबल बांटा. कंबल पाकर लोगों के चेहरे खिल उठे और उन्होंने सामाजिक कार्यकर्ता व ईटीवी भारत को धन्यवाद ज्ञापित किया. कोई गरीब दुआ देते तो कोई शुक्रिया अदा करता दिखा.
नहीं रुकेगा मिशन
समाजसेवी सैयद इकबाल हैदर ने बताया कि वो हर वर्ष ठंड शुरू होते ही ज़रूरतमंदों को कंबल वितरित करते हैं. इस बार ईटीवी भारत की मुहिम में उन्हें जुड़ने का मौका मिला, जिसके लिए उन्होंने संस्थान का शुक्रिया अदा किया. उन्होंने बताया कि उन्होंने करीब 20 लोगों को कंबल बांटा है और वे इस मुहिम को आगे बढ़ाते हुए आने वाले दिनों में भी ज़रूरतमंदों तक अपनी सेवाएं पहुंचाएंगे.