अमेठी: 'हर हर शंभू' भजन गाकर चर्चा में आईं यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज का विरोध करने वाले उलेमाओं के खिलाफ सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी स्वामी ने आवाज बुलंद की है. उन्होंने देव बंद के मौलाना मुफ्ती अरशद सहित अन्य उलेमाओं के बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने उलेमाओं को देश का दुश्मन बताते हुए इनके खिलाफ सरकार से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. कार्रवाई नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.
सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी स्वामी ने कहा कि देवाधिदेव महादेव आदि देव का यह महामंत्र त्रय लोक में जपा जाता है. सुख शांति प्रदान करता है. विश्व के कल्याण की कामना करता है. ऐसे में महामंत्र का विरोध करने वाले उलेमा इस देश के दुश्मन हो सकते हैं. पाकिस्तानी शिकंजे से जुड़ा हुआ व्यक्ति हो सकता है, जो भारत में रहने लायक नहीं है. इसलिए जरूरी है कि सरकार उसके खिलाफ सरकार तत्काल कार्रवाई करें.
यह भी पढ़ें- यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज को मौलानाओं का फरमान, नहीं गाओ हर हर शंभू जैसे गीत