उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

By

Published : Aug 4, 2022, 6:52 PM IST

ETV Bharat / state

फरमानी नाज के समर्थन में उतरे मौनी स्वामी, विरोध करने वाले उलेमाओं को बताया देश विरोधी

अमेठी में सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी स्वामी ने सिंगर फरमानी नाज का विरोध करने वाले उलेमाओं को देश विरोधी बताया है. साथ ही सरकार से कड़ी से कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

etv bharat
पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी स्वामी

अमेठी: 'हर हर शंभू' भजन गाकर चर्चा में आईं यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज का विरोध करने वाले उलेमाओं के खिलाफ सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी स्वामी ने आवाज बुलंद की है. उन्होंने देव बंद के मौलाना मुफ्ती अरशद सहित अन्य उलेमाओं के बयान की कड़ी निंदा की है. उन्होंने उलेमाओं को देश का दुश्मन बताते हुए इनके खिलाफ सरकार से सख्त कार्रवाई किए जाने की मांग की है. कार्रवाई नहीं किए जाने पर आंदोलन की चेतावनी दी है.

जानकारी देते हुए पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी स्वामी

सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी स्वामी ने कहा कि देवाधिदेव महादेव आदि देव का यह महामंत्र त्रय लोक में जपा जाता है. सुख शांति प्रदान करता है. विश्व के कल्याण की कामना करता है. ऐसे में महामंत्र का विरोध करने वाले उलेमा इस देश के दुश्मन हो सकते हैं. पाकिस्तानी शिकंजे से जुड़ा हुआ व्यक्ति हो सकता है, जो भारत में रहने लायक नहीं है. इसलिए जरूरी है कि सरकार उसके खिलाफ सरकार तत्काल कार्रवाई करें.

यह भी पढ़ें- यूट्यूब सिंगर फरमानी नाज को मौलानाओं का फरमान, नहीं गाओ हर हर शंभू जैसे गीत

पीठाधीश्वर अभय चैतन्य मौनी स्वामी कहा कि यदि सरकार मामले में सख्त कार्रवाई नहीं करती तो संत समाज आंदोलन को मजबूर होंगे. यदि इसका परिणाम बिगड़ेगा तो इसके जिम्मेदार उलेमा होंगे, जो देवबंद में बैठकर ऐसी हरकत करते रहते हैं.

गौरतलब हो कि फरमानी नाज ने जब से हर हर शंभू भजन गाया है, तब से इसे लेकर बवाल मचा हुआ है. वहीं, देवबंद के मौलाना मुफ्ती अरशद कासमी ने बयान जारी कर कहा था कि फरमानी को तुरंत गाना बंद कर देना चाहिए. नाच गाना शरियत के खिलाफ है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ABOUT THE AUTHOR

...view details