अमेठी: जिले में डॉक्टरों का अमानवीय चेहरा सामने आया है. डॉक्टरों द्वारा इलाज में लापरवाही के चलते मंगलवार को एक अधेड़ की मौत हो गई. जब इस बात की जानकारी लेने मृतक का बेटा डॉक्टर के पास पहुंचा तो डॉक्टर ने उसे धक्का दे दिया, जिससे केबिन का कांच उसे लग गया और वह घायल हो गया. मृतक के परिजन की तहरीर पर पुलिस ने अस्पताल संचालक सहित 5 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है.
मामला जिले के कमरौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत वार्ड नंबर 8 स्थित माया अस्पताल का है. मुसाफिर खाना निवासी राहुल यादव ने अपने पिता प्रेम सागर को इलाज के लिए मंगलवार को माया अस्पताल में भर्ती कराया था. इंजेक्शन और दवा देने के बाद हालात सुधरने के बजाय और बिगड़ गई. हालत बिगड़ते देख मृतक के बेटे ने डॉ. अमित गुप्ता को स्थिति से अवगत कराया. जब तक डॉ. गुप्ता मरीज के पास आते तब तक मरीज की मौत हो गई थी. मौत की सूचना मिलते ही अस्पताल प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए. इस बात की जानकारी के लिए जब मृतक का बेटा डॉक्टर के पास पहुंचा तो डॉ. गुप्ता ने मृतक के बेटे को धक्का देकर बाहर निकलने की कोशिश की. इस दौरान केबिन का कांच लगने से मृतक का बेटा घायल हो गया. इसके बाद अस्पताल के चिकित्सक सहित सभी लोग फरार हो गए.