उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

इलाज के लिए पहुंचे मरीज को नहीं मिला स्ट्रेचर, ओपीडी से खिसक-खिसक कर निकला बाहर

अमेठी के जगदीशपुर सीएचसी में इलाज के लिए पहुंचे मरीज को स्ट्रेचर नहीं मिला. इसके बाद मरीज ओपीडी से खिसक-खिसक कर बाहर निकला. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

Etv Bharat
अमेठी के जगदीशपुर सीएचसी

By

Published : Nov 5, 2022, 11:58 AM IST

Updated : Nov 5, 2022, 12:19 PM IST

अमेठीः स्वास्थ्य व्यवस्था को लेकर सरकार के सारे दावे हवा-हवाई साबित हो रहे हैं. हालत यह है कि मरीजों को स्ट्रेचर तक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है. ऐसा ही एक मामला अमेठी के जगदीशपुर में देखने को मिला. जगीदशपुर सीएचसी आया एक मरीज ओपीडी से खिसक-खिसक कर बाहर निकलता दिख रहा है. इसके बाद उसके घर वाले उसे गोद में लेकर सीएचसी से बाहर निकल रहे हैं. यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल है.

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी और स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह के क्षेत्र में ऐसी घटनाएं सरकार के सारे दावों की पोल खोल रही हैं. खुद राज्य के डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक दौरा कर जीरो ग्राउंड पर निरीक्षण कर रहे हैं. लेकिन, अमेठी में इसका कोई असर नहीं दिखाई पड़ रहा है. हालात जस के तस बने हुए हैं. आए दिन स्वास्थ विभाग की एक न एक तस्वीर सरकार के दावों पर सवाल खड़ा कर देती है.

घटना का वायरल वीडियो

गौरतलब है कि जगीदशपुर सीएचसी पर एक शख्स अपने पैर के इलाज के लिए पहुंचा था. डॉक्टर की ओपीडी से निकलने के लिए उसे स्ट्रेचर नहीं मिला. इसके बाद वो ओपीडी से खिसक-खिसक कर बाहर निकला. मरीज के पैर में चोट होने के कारण वह चलने में असमर्थ था. कुछ समय पश्चात एक मरीज की महिला परिजन और एक अन्य युवक उसे गोद में लेकर अस्पताल से बाहर निकलते हैं.

हालांकि, विभाग से जुड़े लोगों के अनुसार अस्पताल में संसाधन की कमी नहीं है. वहीं, जगदीशपुर सीएचसी के अधीक्षक डॉ. प्रदीप तिवारी ने बताया कि अस्पताल में स्ट्रेचर की कमी नहीं है. यदि कोई खुद स्ट्रेचर न ले तो हम क्या कर सकते हैं.

ये भी पढ़ेंःकानपुर में दबंगों का दलित परिवार पर कहर, महिलाओं और बच्चों सहित कई घायल

Last Updated : Nov 5, 2022, 12:19 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details