उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में एक और कोरोना संक्रमित मिला, मरीजों का आंकड़ा पहुंचा 17 - कोविड 19

अमेठी में एक और कोरोना पॉजिटिव मरीज मिला है. इसी के साथ जिले में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 17 हो गई है. नये कोरोना पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आये लोगों की पहचान की जा रही है.

amethi
कॉन्सेप्ट इमेज.

By

Published : May 17, 2020, 4:08 PM IST

Updated : May 17, 2020, 4:31 PM IST

अमेठी: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या लगतार बढ़ती जा रही है. लॉकडाउन-3 से पहले ग्रीन जोन में रहे अमेठी जनपद में भी कोरोना पॉजिटिव मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. शुक्रवार को अमेठी के जामो विकास खंड के गोरियाबाद गांव में एक युवक की रिपोर्ट पॉजिटिव आई है. जिसके बाद उसे बाराबंकी के एल-1 हॉस्पिटल में शिफ्ट करने की तैयारी की जा रही है.

जानकारी के मुताबिक युवक 11 मई को ट्रेन से मुंबई से प्रतापगढ़ आया था. 12 मई को प्रतापगढ़ में ही युवक का सैंपल लेकर जांच के लिए भेजा गया था. अमेठी आने पर प्रशासन ने युवक को क्वारंटीन में सेंटर में रखा था. जिसके बाद रविवार को उसकी रिपोर्ट पॉजिटिव आई. इस तरह जनपद में अब कोरोना मरीजों की कुल संख्या बढ़कर 17 हो गई है.

अमेठी में कोरोना का पहला केस 5 मई को मुसाफिरखाना में मिला था. अजमेर से आई एक महिला की रिपोर्ट पॉजिटिव आई थी. उसके बाद से जिले में लगातार कोरोना संक्रमितों की बढ़ोतरी हो रही है. अब तक जितने भी पॉजिटिव केस पाए गए हैं, वो सभी दूसरे राज्यों से यहां आए हैं. जनपद में लगातार कोरोना संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या प्रशासन के लिए चिंता का विषय बना हुआ है.

Last Updated : May 17, 2020, 4:31 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details