अमेठी: जिले के मुसाफिरखाना कोतवाली क्षेत्र स्थित बेसारा पूरब गांव में तेज आंधी और बारिश से एक निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दो युवतियां दब गईं. आनन-फानन में मलबा हटाया गया, लेकिन तब तक दोनों बुरी तरह से घायल हो चुकीं थी. हादसे की चपेट में आने से एक की मौत हो गई, जबकि एक का इलाज चल रहा है.
अमेठी: दीवार के मलबे में दबीं दो सगी बहनें, एक की मौत - wall collapse in amethi
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में रविवार को तेज आंधी के साथ हुई बारिश से निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह गई, जिसके मलबे में दबने से दो सगी बहनों में एक की मौत, जबकि एक बुरी तरह से घायल है.
![अमेठी: दीवार के मलबे में दबीं दो सगी बहनें, एक की मौत amethi news](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-7154222-84-7154222-1589198071296.jpg)
दीवार के मलबे में दबीं दो सगी बहनें, एक की मौत एक घायल.
दरअसल, रविवार देर शाम मौसम का मिजाज अचानक बिगड़ गया. फिर तेज आंधी के साथ बारिश होने लगी. बारिश के कारण निर्माणाधीन मकान की दीवार ढह गई, जिसके पास बैठी दो सगी बहनें दब गईं. शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे और आनन-फानन में मलबा हटाकर दोनों युवतियों को बाहर निकाला.
इस हादसे की चपेट में आकर दोनों बुरी तरह घायल हो गईं. परिजन दोनों घायलों को स्थानीय सीएचसी लेकर पहुंचे, जहां इलाज के दौरान एक ने दम तोड़ दिया, जबकि एक की हालत गंभीर होने पर ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया गया.