उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: ट्रक-ट्रेलर में भीषण टक्कर, आग लगने से ट्रेलर ड्राइवर की मौत - अमेठी में ट्रक और ट्रेलर में हुई भिड़ंत

उत्तर प्रदेश के अमेठी में रविवार को एक ढाबे के पास ट्रक और ट्रेलर की भीषण भिड़ंत हो गई. इस हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर की मौके पर ही मौत हो गई.

etv bharat
हादसे में ट्रेलर के ड्राइवर की मौत

By

Published : Mar 1, 2020, 4:17 PM IST

अमेठी: फुर्सतगंज थाना क्षेत्र में रविवार की सुबह एक ढाबे के पास ट्रक और ट्रेलर की भीषण टक्कर हो गई. टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि देखते ही देखते दोनों वाहन आग के गोले में तब्दील हो गए. ट्रेलर के खलासी ने किसी तरह भाग कर अपनी जान बचा ली, लेकिन ड्राइवर उसी ट्रेलर में जलकर खाक हो गया. पुलिस को आग बुझाने में घंटों लग गए, जिस कारण बांदा-टांडा नेशनल हाइवे घंटों बाधित रहा.

अमेठी में सड़क हादसा, ट्रेलर के ड्राइवर की मौत.

फुरसतगंज क्षेत्र के लाल ढाबा के पास सुलतानपुर से रायबरेली की तरफ जा रहा ट्रेलर और रायबरेली की तरफ से सुलतानपुर की तरफ जा रहे गिट्टी लदे ट्रक आपस मे भिड़ गए. लोगों ने बताया कि घटना टायर दगने से हुई है, क्योंकि जोरदार आवाज हुई थी. ट्रेलर में उन्नाव जिले के थाना अजगैन निवासी ड्राइवर राजेश फंस गया था, जिसकी मौके पर जलने से मौत हो गई. वहीं खलासी ने किसी तरह कूदकर जान बचाई.

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी फुरसतगंज राजीव सिंह ने फायर विभाग को सूचना दी. घंटों बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी घटना स्थल पर चल नहीं पाई. बताया जा रहा है कि तकनीकी खराबी के कारण गाड़ी चल नहीं सकी, तो मोहनगंज से फायर ब्रिगेड की गाड़ी मंगाई गई, लेकिन ये भी छोटी होने के कारण आग पर काबू पाने में असफल रही. इसके बाद फुरसतगंज क्षेत्र स्थित IGRUA की दमकल गाड़ी बुलाई गई.

इसे भी पढ़ें-महिला दिवस विशेष : मुश्किलों को मारा मेहनत का 'मुक्का' और रिंग की क्वीन बन गई मैरीकॉम

ABOUT THE AUTHOR

...view details