उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी : 70 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या - अमेठी न्यूज

यूपी के अमेठी जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीती रात 70 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच में जुट गई है.

धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या.
धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या.

By

Published : Oct 8, 2020, 1:51 PM IST

अमेठी :जिले के गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के एक गांव में बीती रात 70 वर्षीय बुजुर्ग की धारदार हथियार से हत्या कर दी गई. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. साथ ही मामले की जांच में जुट गई है.

मिली जानकारी के अनुसार जिले के मुंशीगंज थाना क्षेत्र के धर्म सिंह का पुरवा निवासी श्रीकृष्ण श्रीवास्तव पुत्र दौलत लाल श्रीवास्तव रामपुर जिले में कुछ काम धंधा करते थे. बताया जाता है कि इनके परिवार में भाइयों एवं उनके परिवार के अलावा और कोई भी नहीं था. मार्च में हुए लॉकडाउन के बाद वो अपने घर वापस आए गए थे. और तब से यहीं रह रहे थे. जानकारी के अनुसार अभी पिछले एक हफ्ते से वो अपनी भांजी के ससुराल गौरीगंज कोतवाली क्षेत्र के महिमापुर गांव में रह रहे थे.

भांजी के घर के लोगों के अनुसार, बुधवार की रात लगभग 3:30 बजे घर के बाहर सो रहे 70 वर्षीय बुजुर्ग श्रीकृष्ण श्रीवास्तव की अज्ञात लोगों ने धारदार हथियार से हत्या कर दी थी. इस घटना की सूचना जैसे ही गांव वालों को लगी पूरे गांव में हड़कंप मच गया. आनन-फानन में लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच में जुट गई.

धारदार हथियार से बुजुर्ग की हत्या.

ग्रामीणों के अनुसार मृतक अपनी भांजी को बहुत मानते थे. इसलिए आए दिन वो वहां आते-जाते थे और रहा करते थे. लोगों से ऐसी भी जानकारी मिल रही है कि भाइयों से संपत्ति का विवाद चल रहा था. इनकी संतान न होने के चलते भाई बंधु इनकी संपत्ति हासिल करना चाहते थे. वहीं श्रीकृष्ण के भाइयों को इस बात का अंदेशा था कि कहीं वह अपनी जमीन जायदाद भांजी को न दे दे. लोगों का कहना था कि कहीं ना कहीं इसी के चलते उनकी हत्या हुई है. हालांकि अभी ये मामला साफ नहीं हो पाया है.

मामले में पुलिस का कहना है कि फिलहाल हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो पाया है. पुलिस लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर जांच में जुट गई है. जल्द ही वारदात का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details