अमेठी:71वें संविधान दिवस पर गुरुवार को जनपद के सभी सरकारी कार्यालयों में कार्यक्रम हुए. इस दौरान संविधान की प्रस्तावना पढ़ी गई. जिलाधिकारी अरुण कुमार ने कलक्ट्रेट परिसर में हुए कार्यक्रम में मौजूद अधिकारियों, कर्मचारियों को मौलिक कर्तव्यों की शपथ दिलाई.
नागरिक दायित्वों के निर्वहन की दिलाई शपथ
जिलाधिकारी ने इस अवसर पर कर्मचारियों को शपथ दिलाते हुए कहा कि हम भारत के संविधान में दिए गए मूल कर्तव्यों का पालन करेंगे. हमें संवैधानिक आदर्शों, संस्थाओं, राष्ट्रध्वज और राष्ट्रीय प्रतीकों का आदर करना चाहिए. देश में संप्रभुता, अखण्डता की रक्षा करनी चाहिए. उन्होंने महिलाओं को सम्मान देने, हिंसा से दूर रहते हुए बंधुत्व को बढ़ावा देने, सामाजिक संस्कृति का संवर्धन करने, पर्यावरण का संरक्षण करने. वैज्ञानिक दृष्टिकोण का विकास करने, सार्वजनिक सम्पत्ति की रक्षा करने, व्यक्तिगत व सामूहिक गतिविधि में उत्कृष्टता बढ़ाने, सबको शिक्षा के अवसर प्रदान करने के साथ ही स्वतत्रंता आन्दोलन के आदर्शों को बढ़ावा देने का आह्वान करते हुए शपथ दिलाई.