उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में स्मृति की जीत से इन सभी प्रत्याशियों की जमानत हुई जब्त - amethi loksabha counting final 2019

इस बार लोकसभा चुनाव 2019 अमेठी का इतिहास बदलने वाला रहा. एक तरफ अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी ने 55120 वोटों से जीत हासिल की. वहीं राहुल को हार का सामना करना पड़ा.

अमेठी में किसको कितने वोट

By

Published : May 27, 2019, 3:27 PM IST

Updated : May 27, 2019, 4:14 PM IST

अमेठीःलोकसभा चुनाव इतिहास बदलने वाला रहा. एक तरफ जहां अमेठी से चौथी बार कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी मैदान में थे. वहीं दूसरी ओर केंद्रीय मंत्री और अमेठी से भाजपा प्रत्याशी स्मृति ईरानी थीं. कुल 31 राउंड के परिणामों के बाद तीन बार से लगातार सांसद रहे राहुल गांधी को 55120 वोटों से करारी हार का सामना करना पड़ा. स्मृति ईरानी ने गांधी परिवार का गढ़ कहे जाने वाली अमेठी को अपने नाम कर लिया. राहुल गांधी और स्मृति ईरानी के अलावा चुनावी मैदान में 25 प्रत्याशी और थे.

अमेठी में किस प्रत्याशी को कितने वोट मिलेः

प्रत्याशी पार्टी कुल वोट
स्मृति ईरानी भारतीय जनता पार्टी 4,68,514
राहुल गांधी भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस 4,13,394
ध्रुवलाल निर्दलीय 7,816
राम सजीवन निर्दलीय 5,616
दिनेश कुमार निर्दलीय 4,301
नोटा 3,940
भगवानदीन निर्दलीय 3,860
गोपाल प्रसाद निर्दलीय 3,177
राम सिद्धि यादव मानवतावादी समाज पार्टी 3,055
लाल बाबू निर्दलीय 2,318
हारून रसीद निर्दलीय 2,085
शिवनंदन सिंह भारतीय सम्पूर्ण क्रांतिकारी पार्टी 1,948
प्रेम शंकर मौलिक अधिकार पार्टी 1,729
शत्रुंजय प्रताप सिंह लोक गठबन्धन पार्टी 1,716
हेमंत कुमार निर्दलीय 1,580
गोपाल स्वरूप गांधी किसान मजदूर बेरोजगार संघ 1,574
मो० हसन लहरी निर्दलीय 1,224
राम मिलान राष्ट्रीय अपना दल 1,144
पंकज रामकुमार अखंड राष्ट्रवादी पार्टी 1,057
विपिन यादव निर्दलीय 1,039
वासुदेव मौर्य कम्युनिस्ट पार्टी 988
दुर्गेश सिंह भारत प्रभात पार्टी 958
नाथूराम जनवादी पार्टी 847
सुरेश कुमार शुक्ल निर्दलीय 779
डॉ यू०पी० शिवानंद निर्दलीय 547
शिव कुमार निर्दलीय 495
कुल वोट 9,42,453


लोकसभा चुनाव के प्रत्याशी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी को 4,13,394 तो केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी को 4,68,514 वोट मिले. स्मृति ईरानी ने 55,120 वोटों से राहुल गांधी को हराया. वहीं 25 प्रत्याशी 10 हजार का आंकड़ा भी पार नहीं कर पाए.

ईवीएम वोट के आधार पर विधानसभा क्षेत्रवार स्थिति-

गौरीगंजविधानसभा क्षेत्र

प्रत्याशी वोट
स्मृति ईरानी (भाजपा) 98,986
राहुल गांधी (कांग्रेस) 79,013
वोटों का अन्तर 19,973


अमेठीविधानसभा क्षेत्र

प्रत्याशी वोट
स्मृति ईरानी (भाजपा) 80,148
राहुल गांधी (कांग्रेस) 80,378
वोटों का अन्तर 230


जगदीशपुरविधानसभा क्षेत्र

प्रत्याशी वोट
स्मृति ईरानी (भाजपा) 1,01,977
राहुल गांधी (कांग्रेस) 84,063
वोटों का अन्तर 17,914


तिलोईविधानसभा क्षेत्र

प्रत्याशी वोट
स्मृति ईरानी (भाजपा) 96,292
राहुल गांधी (कांग्रेस) 81,128
वोटों का अन्तर 15,164


सलोनविधानसभा क्षेत्र

प्रत्याशी वोट
स्मृति ईरानी (भाजपा) 90,195
राहुल गांधी (कांग्रेस) 88,285
वोटों का अन्तर 1,910

20 प्रत्याशियों पर भारी रहा नोटा

अमेठी में राहुल हार गए और स्मृति ईरानी 55120 वोटों से जीत गईं. चर्चा देश भर में रही और स्मृति का कद भी बढ़ा, लेकिन अमेठी में एक और बात थी जिसे जानना जरूरी है. वह यह है कि यहां से 20 प्रत्याशियों को नोटा से भी कम वोट मिले. स्मृति और राहुल के बाद ध्रुवलाल, राम सजीवन और दिनेश कुमार ही ऐसे 5 प्रत्याशी थे, जिन्हें नोटा से ज्यादा वोट मिले. अमेठी में कुल 26 प्रत्याशियों ने चुनावी मैदान में ताल ठोकी. इनमें स्मृति और राहुल गांधी के बाद 3 ही प्रत्याशियों को नोटा से ज्यादा वोट मिले. जबकि 20 प्रत्याशी नोटा का आंकड़ा भी नहीं छू पाए. अमेठी में 3,940 वोटर्स ने नोटा का प्रयोग किया और बाकी प्रत्याशियों को नकार दिया.


विधानसभा क्षेत्रवार नोटा वोटों की संख्या

सलोन 925
जगदीशपुर 863
तिलोई 747
गौरीगंज 721
अमेठी 675
पोस्टल बैलेट 09
कुल नोटा 3,940
Last Updated : May 27, 2019, 4:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details