अमेठी: विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ मलिक मोहम्मद जायसी संयुक्त जिला चिकित्सालय में किया गया. इस दौरान अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं नोडल परिवार कल्याण डॉ. नवीन मिश्रा मौजूद रहे.
अमेठी: जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ, लोगों को किया जाएगा जागरूक - विश्व जनसंख्या दिवस
उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में विश्व जनसंख्या दिवस के अवसर पर विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ किया गया. इसका उद्देश्य लोगों को परिवार नियोजन के बारे सही जानकारी देना है.
![अमेठी: जनसंख्या स्थिरता पखवाड़े का शुभारंभ, लोगों को किया जाएगा जागरूक विश्व जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा का शुभारंभ](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/768-512-02:40:58:1594458658-uo-ame-01-vishw-jansankhya-niyntrn-shubharambh-pkg-up10088-11072020132732-1107f-1594454252-612.jpg)
इस कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य अधिकतम लोगों को परिवार नियोजन सेवा के लाभ के प्रति जागरूक करना है. इससे इच्छुक परिवार के लोगों को परिवार नियोजन के साधन से जोड़ते हुए लाभ पहुंचाया जाना है. इस पखवाड़े के अंतर्गत स्वास्थ विभाग द्वारा दंपतियों से संपर्क कर इच्छुक दंपतियों को चिह्नित करना है. इस पखवाड़े के अंतर्गत महिला व पुरुष नसबंदी, अंतरा, आईयूसीडी, पीपीआईयूसीडी सेवाओं से जोड़कर लाभ पहुंचाने का कार्य कर परिवार नियोजन को बढ़ावा देने का उद्देश्य है.
लॉकडाउन के चलते स्वास्थ्य विभाग ने कार्यक्रम को प्रोत्साहित करते हुए एक नारा दिया 'आपदा में भी परिवार नियोजन की तैयारी, सक्षम राष्ट्र और परिवार की जिम्मेदारी'. जनसंख्या स्थिरता पखवाड़ा के अंतर्गत जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, एएनएम सेंटर पर भी स्टॉल लगाकर गर्भ निरोधक का वितरण 11 जुलाई से 31 जुलाई तक किया जाएगा.
इस कार्यक्रम में डॉ नवीन मिश्र अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी, अर्चना श्रीवास्तव जिला कार्यक्रम अधिकारी परिवार कल्याण, डॉ. एके अजीज अधीक्षक संयुक्त जिला चिकित्सालय गौरीगंज, डॉ आर के सक्सेना, डॉ एसएन राय और विनोद पांडेय विशेष उपस्थित रहे.