अमेठीः 16 दिनों से गायब लड़की का सुराग न लगने से नाराज हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारी शनिवार को थाने पहुंच गए. यहां पहुंचकर पुलिस को आरोपी के खिलाफ कई साक्ष्य थमाते हुए कहा गया कि यदि जल्द लड़की की बरामदगी न हुई तो धरना-प्रदर्शन किया जाएगा. सीओ अमेठी अर्पित कपूर ने लड़की की बरामदगी के लिए टीम गठित कर दी है.
जिले के अमेठी थाना क्षेत्र अंतर्गत रायपुर फुलवारी गांव की लड़की 16 दिनों से गायब है. आरोप है कि एक समुदाय विशेष का युवक उसे बहलाकर ले गया गया है. अभी तक पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की है. हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता थाने पहुंचे और इस मामले में जल्द से जल्द कार्रवाई की मांग करने लगे. साथ ही चेतावनी दी गई कि यदि लड़की बरामदगी नहीं हुई तो आंदोलन किया जाएगा..