उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: स्मृति ईरानी ने लगाई ई-चौपाल, ग्रामीणों से की समस्याओं पर चर्चा - अमेठी सांसद स्मृति ईरानी

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले से सांसद एवं केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अपने संसदीय क्षेत्र के चार गांवों में ई-चौपाल लगाई. उन्होंने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए ग्रामीणों से उनकी समस्याओं पर बात की.

etv bharat
ई- चौपाल कार्यक्रम में ग्रामीणों से बातचीत करती सांसद स्मृति ईरानी.

By

Published : Jul 31, 2020, 2:38 AM IST

अमेठी : सांसद स्मृति ईरानी ने गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए 'आपकी दीदी आपके द्वार' कार्यक्रम के तहत अपने संसदीय क्षेत्र के चार गांवों में चौपाल लगाई. कार्यक्रम में उन्होंने ग्रामीणों से उनकी समस्याओं पर चर्चा की. इसके बाद सांसद ने समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों से भी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए बातचीत की.

बता दें कि अमेठी सांसद बनने के बाद अपने संसदीय क्षेत्र के लोगों से मिलने और उनकी समस्याओं पर चर्चा के लिए स्मृति ईरानी ने 'आपकी दीदी आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत की थी. अपने संसदीय क्षेत्र के दौरे के समय वह किसी न किसी गांव में पहुंचकर वहां की समस्याओं के समाधान के लिए जिला प्रशासन के अधिकारियों के साथ चौपाल लगाती हैं.

सांसद प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि कार्यक्रम के तहत गुरुवार को सांसद ने जगदीशपुर विधानसभा क्षेत्र के रनकापुर के मंगौली, माहेमऊ के हुसैनगंज कला, मवैया रहमतगंज के इन्दरिया और बाहरपुर के मोहीउद्दीनपुर गांव के लोगों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सीधी बात की और वहां की समस्याओं को जाना. उन्होंने बताया कि इस दौरान सांसद ने लोगों को जल्द समाधान का आश्वासन भी दिया.

इस दौरान कार्यक्रम के आयोजन में सेक्टर संयोजक के साथ ही प्रियंक हरि विजय तिवारी, महेंद्र पांडेय, राजू सिंह, विषुव मिश्र, अंशु और शुभम को लगाया गया था. प्रतिनिधि ने बताया कि कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को अमेठी विधानसभा क्षेत्र के चार गांव के लोगों से सांसद सीधी बात करेंगी, जिसकी तैयारी पूरी कर ली गई है. कार्यक्रम के बाद सांसद की ओर से संबंधित अधिकारियों से भी जल्द समस्या के समाधान पर बात की जाती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details