अमेठीः केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने विकसित भारत संकल्प यात्रा को मोदी की गारंटी को लोगों तक पहुंचाने के लिए सार्थक यात्रा बताया है. उन्होंने कहा कि विकसित भारत के निर्माण हेतु लोगों का विश्वास और पक्का करने में यह यात्रा सार्थक सिद्ध हो रही है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब तक संसदीय क्षेत्र के लगभग 2,85,000 परिवारों को इस महाअभियान से जोड़ा गया है. उन्होंने कहा कि संसदीय क्षेत्र के 16 ब्लॉकों में 776 कार्यक्रम आयोजित किए गए हैं.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने शनिवार को अपने सोशल मीडिया एक्स से जानकारी साझा करते हुए लिखा है कि अमेठी लोकसभा अंतर्गत भेटुआ ब्लॉक के टिकरी ग्रामसभा में आज विकसित भारत संकल्प यात्रा में प्रतिभाग कर लाभार्थियों को प्रमाण पत्र प्रदान किया है. आगे उन्होंने लिखा है कि मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि अब तक अमेठी लोकसभा के सोलह ब्लॉकों में 776 स्थानों पर विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन हुआ है.
महाअभियान से जुड़े हजारों लोग
लगभग 2,85,000 से अधिक परिवारजनों को इस महाअभियान के साथ जोड़ा गया है. आगे उन्होंने लिखा है कि मोदी की गारंटी को लोगों तक पहुंचाने एवं विकसित भारत के निर्माण हेतु लोगों का विश्वास और पक्का करने में यह यात्रा सार्थक सिद्ध हो रही है.
सांसद स्मृति ईरानी बोलीं, मोदी की गारंटी महाअभियान से जुड़े 2,85,000 परिवार - अमेठी की खबरें
सांसद स्मृति ईरानी ने कहा है कि मोदी की गारंटी महाअभियान से 2,85,000 परिवार जुड़े हैं.
etv bharat
By ETV Bharat Uttar Pradesh Team
Published : Jan 14, 2024, 8:50 AM IST