उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: सांसद स्मृति ईरानी ने लगाई ई-चौपाल, लोगों की सुनी समस्याएं - स्मृति ईरानी का ई-चौपाल

कोरोना महामारी के बीच जनता की समस्याओं को जानने के लिए मंत्री स्मृति ईरानी ने ई-चौपाल लगाई. उन्होंने अमेठी के गौरीगंज ब्लॉक के शहबाजपुर प्राथमिक विद्यालय में ई-चौपाल लगाकर लोगों की समस्याएं सुनीं. लोगों ने उनसे आवास, सड़क, नाली और खड़ंजे के निर्माण कार्यों में अनियमितताओं की शिकायत की.

अमेठी में ई-चौपाल का आयोजन
अमेठी में ई-चौपाल का आयोजन

By

Published : Jul 13, 2020, 6:46 PM IST

अमेठी: अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने कोविड-19 महामारी को देखते हुए ई-चौपाल का आयोजन कर लोगों की समस्याओं को जाना. लोगों ने उनसे ज्यादातर आवास, सड़क, नाली खड़ंजे की समस्याओं की जानकारी दी. वहीं गांव में विकास कार्यो में अनियमितताओं की भी शिकायत की गई.

ई-चौपाल का आयोजन
जिला अधिकारी अरुण कुमार ने बताया कि अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने ई-चौपाल के माध्यम से लोगों की समस्याएं जानी. सांसद प्रत्येक दिन 4 ग्राम सभाओं में ई-चौपाल के माध्यम से लोगों की परेशानी जानेंगी. यह कार्यक्रम दिसंबर तक चलेगा. पहले यह संवाद कार्यक्रम गांव में जाकर आयोजित किया जा रहा था. अब इस संवाद कार्यक्रम को पोस्टल माध्यम, कंप्यूटर के माध्यम से किया जा रहा है.

50 से अधिक लोग हुए शामिल

सोमवार को यहां ई-चौपाल में 50 से अधिक लोग आए थे. उन्होंने अपनी-अपनी परेशानियां बतायी हैं. लोगों ने सांसद से मुख्यतः नाली, खड़ंजे और आवास संबंधी शिकायतें की हैं. इन सभी शिकायतों को नोट किया गया है. सांसद ने सभी शिकायतों का त्वरित निस्तारण करने के निर्देश दिए हैं. दो जगहों पर सांसद द्वारा तुरंत टीम भेजने को कहा गया है.

इन जगहों पर होगी चौपाल
जिलाधिकारी ने बताया कि इसके बाद शाहगढ़, कौहार में उसके बाद मुसाफिरखाना में इस तरह से एक दिन में चार ग्रामसभाओं के लोगों से सांसद जनसंवाद करेंगी.

इस दौरान जिलाधिकारी अरुण कुमार ने मंत्री स्मृति ईरानी को आश्वस्त करते हुए कहा कि ई-चौपाल के दौरान मिली शिकायतों का संबंधित अधिकारियों से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण सुनिश्चित कराया जाएगा. उन्होंने बताया कि एक सप्ताह तक प्रत्येक दिन 4 ग्राम पंचायतों में सांसद स्मृति ईरानी की अध्यक्षता में ई-चौपाल लगायी जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details