उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

सांसद खेल प्रतियोगिता को लेकर केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने अमेठीवासियों के नाम भेजा संदेश, पढ़िए - सांसद खेलकूद प्रतियोगिता

अमेठी से बीजेपी सांसद स्मृति ईरानी (BJP MP Smriti Irani Letter) ने सांसद खेलकूद प्रतियोगिता (MP sports competition) के समापन से पहले अमेठीवासियों के लिए एक संदेश भेजा. इसमें उन्होंने अपनी भावनाओं से लोगों को अवगत कराया. उन्होंने लिखा कि इस प्रतियोगिता से स्थानीय खिलाड़ियों को नई उड़ान का अवसर मिल रहा है. वहीं, सीएम योगी 13 अक्टूबर को अमेठी आ रहे हैं.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Oct 12, 2023, 10:45 PM IST

अमेठी:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने सांसद खेल प्रतियोगिता के समापन अवसर पर अमेठीवासियों के नाम चिट्ठी लिखी है. अपने संदेश में स्मृति ईरानी ने अपनी भावनाओं को लोगों तक पहुंचाने का प्रयास किया. उन्होंने अपने संदेश में कहा कि भारत के खेलों में परम्परागत पारंगत स्थानीय खिलाड़ियों को सांसद खेल महाकुम्भ से नई उड़ान का अवसर मिल रहा है. उन्होंने कहा कि सांसद खेलकूद महाकुम्भ की विशेष बात है कि इसमें बड़ी संख्या में हमारी बेटियां हिस्सा ले रहीं हैं. उन्होंने कहा कि उन्हें विश्वास है कि अमेठी की बेटियां ऐसे ही राष्ट्रीय और अन्तरराष्ट्रीय प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगी.

अमेठीवासियों के लिए सांसद स्मृति ईरानी का संदेश

सांसद खेलकूद प्रतियोगिता का समापन कल यानी शुक्रवार को होगा. प्रतियोगिता के एक दिन पूर्व अपने लिखे संदेश में उन्होंने कहा कि सांसद खेलकूद की शुरुआत भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से देश भर में हो रही है. अमेठी लोकसभा क्षेत्र में सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के आयोजन से अमेठी क्षेत्र के युवा एवं युवतियों को बहुत लाभ हो रहा है.

अमेठी की बेटियां को खेलकूद में अंतरराष्ट्रीय लेवल पर मिलेगी पहचान

उन्होंने संदेश में लिखा है कि हमारी बेटियां जिस बहादुरी और टीम ऊर्जा से खेल रही हैं, उससे अमेठी की बेटियों को आगे बढ़ने का प्रोत्साहन मिलेगा. सांसद खेलकूद महाकुम्भ की विशेष बात यह है कि इसमें बड़ी संख्या में हमारी बेटियां हिस्सा ले रही हैं. अमेठी क्षेत्र में अच्छे प्रतिभाशाली खिलाड़ियों को तलाशने में सांसद खेल महाकुम्भ की बड़ी भूमिका रही है. खुशी की बात यह है कि माता-पिता भी अब खेलकूद को गम्भीरता से ले रहे हैं. यह बदलाव हमारे समाज के लिए अच्छा है. खेलकूद को अब एक सामाजिक प्रतिष्ठा मिलने लगी है. लोगों की सोच में आए इस परिवर्तन का सीधा लाभ खेल के क्षेत्र में अमेठी और देश की उपलब्धियों में भी दिखेगा. आज भारत लगातार खेल के क्षेत्र में नित नए कीर्तिमान स्थापित कर रहा है.

ओलंपिक में रहा सर्व श्रेष्ठ प्रदर्शन

मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा है कि भारत ने ओलम्पिक में अब तक का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन किया. नव जवान साथियों यह तो अभी शुरुआत है. अभी हमें और लम्बी यात्रा करनी है. हमें नए लक्ष्यों को हासिल करना है. हमें कई नए विश्व कीर्तिमान स्थापित करना है. अलग-अलग क्षेत्रों में अलग-अलग स्तर पर होने वाली खेल प्रतियोगिताएं खिलाड़ियों के उज्ज्वल भविष्य बनाने में बहुत मदद करती हैं. इससे खिलाड़ियों को अपने सामर्थ्य के बारे में पता चलता है. साथ ही साथ अपनी खुद की प्रतिभा को निखारने का स्वर्णिम अवसर मिलता है.

सांसद खेलकूद प्रतियोगिता 17 ब्लॉकों में एक साथ हुई शुरू

बता दें कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के लिए अमेठी लोकसभा क्षेत्र का पंजीकरण 8 सितंबर से शुरू हुआ. इस प्रतियोगिता में 1 लाख 56 हजार खिलाडियों ने पंजीकरण करवाया. खेल का शुभारंभ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिन के शुभ अवसर पर 17 सितंबर 2023 को अमेठी लोकसभा क्षेत्र के सभी 17 ब्लॉकों से एक साथ शुरू हुआ. प्रधानमंत्री के जन्म दिवस से शुरू हुई प्रतियोगिता का समापन समारोह 13 अक्टूबर को गौरीगंज के कौहार मैदान में होगा.

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा रहेगी चाक चौबंद

मुख्यमंत्री के कार्यक्रम को लेकर प्रसाशन ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं. कार्यक्रम सकुशल सम्पन्न कराने के लिए 16 सीओ, 150 इंस्पेक्टर और 500 से अधिक सिपाहियों की तैनाती रहेगी. साथ ही यातायात को सुचारू रूप से चलाने के लिए बड़ी संख्या में यातायात पुलिस को भी लगाया गया है. इसके साथ ही पीएसी की तीन कंपनियों को भी तैनात किया गया है. इसके साथ-साथ 15 राजपत्रित अधिकारियों को तैनात किया गया है. एसपी डॉ. इलामारन ने कहा कि मुख्यमंत्री के प्रस्तावित कार्यक्रम को लेकर सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं.

भीड़ को कंट्रोल करने के लिए किया गया रूट डायवर्जन

सीएम योगी के 13 अक्टूबर के प्रस्तावित कार्यक्रम के अवसर पर भारी एवं हल्के वाहनों के लिए रूट डायवर्जन की व्यवस्था की गई है. उक्त डायवर्जन सुबह से कार्यक्रम की समाप्ति तक रहेगा. रायबरेली से सुलतानपुर जाने वाले भारी वाहनों को बहादुरपुर चौराहा से मोहनगंज होते हुए वाया जगदीशपुर मुसाफिरखाना की तरफ से डायवर्ट किया गया है. किसी भी प्रकार का भारी वाहन कस्बा गौरीगंज की तरफ नहीं आएगा. वहीं, रायबरेली, सलवन, नसीराबाद की तरफ से आने वाले वाहनों को जगदीशपुर तिराहा कस्बा जायस से जगदीशपुर की तरफ से वाया मुसाफिरखाना होते हुए जाने का निर्देश दिया गया है.

सुलतानपुर से आने वाले वाहन जो जनपद रायबरेली जाएंगे, वह वाहन जामो भादर चौराहा थाना क्षेत्र मुंशीगंज अमेठी से मुसाफिरखाना, जगदीशपुर, जायस होकर जाएंगे. प्रतापगढ़ की तरफ से आने वाले वाहन जो रायबरेली जाएंगे वह गांधी चौराहा से ककवा, महराजपुर होते हुए रायबरेली होकर जाएंगे. प्रतापगढ़ की तरफ से एैंठा-सैंठा मार्ग से गौरीगंज की तरफ आने वाले भारी वाहन सैंठा से ही अमेठी मार्ग पर जाएंगे. मुसाफिरखाना तिराहा थानाक्षेत्र मुसाफिरखाना से कार्यक्रम स्थल की तरफ कार्यक्रम में जाने वाली गाड़ियों के अतिरिक्त कोई भी वाहन नहीं जाएगा. जामो रोड थाना क्षेत्र गौरीगंज से नेता रोड पर कार्यक्रम में जाने वाली गाड़ियों के अतिरिक्त कोई भी वाहन नहीं जाएंगे.

सीएम योगी सहित बीजेपी के कद्दावर नेताओं का लगेगा जमावड़ा

केंद्रीय केंद्रीय मंत्री के प्रतिनिधि विजय गुप्ता ने बताया कि सांसद खेलकूद प्रतियोगिता के विजयी प्रतिभागियों को सांसद स्मृति ईरानी के साथ ही मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ व भाजपा प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी अपने हाथों से ट्रॉफी प्रदान कर उनका उत्साहवर्धन करेंगे. इसके साथ ही स्मृति ईरानी के प्रयास से अमेठी के विकास को एक नया आयाम देने के लिए मुख्यमंत्री व प्रदेश अध्यक्ष द्वारा करोड़ों की विकास योजनाओं का लोकार्पण व शिलान्यास किया जाएगा. समापन समारोह में सांसद मनोज तिवारी, दिनेश लाल यादव निरहुआ, प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव, स्वास्थ्य राज्य मंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष राजेश अग्रहरि, जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी, सलोन विधायक अशोक कुमार सहित कई अन्य नामी खिलाड़ी व लोक कलाकार शामिल होंगे.

एक लाख से अधिक की भीड़ जुटाने का किया दावा

कार्यक्रम के आयोजन की तैयारी चल रही है. कार्यक्रम में आने वाले किसी भी व्यक्ति को किसी भी प्रकार की असुविधा नहीं होने पाए, इसको लेकर हर स्तर पर प्रयास किया जा रहा. कार्यक्रम में डेढ़ लाख के करीब लोगों के आने की संभावना है. सांसद खेलकूद प्रतियोगिता में कुल एक लाख 30 हजार से अधिक प्रतिभागियों ने अलग-अलग स्तर पर प्रतिभाग कर एक नया कीर्तिमान बनाया है. ऐसे में समापन समारोह को भव्य बनाने की हर संभव कोशिश की जा रही है.

यह भी पढ़ें:भारतीय महिला क्रिकेट टीम, संतों और कोरिया गणराज्य के प्रतिनिधिमंडल ने देखा ताज, जमकर खिंचवाई तस्वीर

ABOUT THE AUTHOR

...view details