उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी सांसद स्मृति ईरानी ने शुरू की 'सचल चिकित्सा वाहन' सेवा - अमेठी में सीएचसी

अमेठी जिले की सांसद स्मृति ईरानी ने गुरुवार को जिले में 'सचल चिकित्सा सेवा' की शुरुआत की. साथ ही सांसद ने ई-संजीवनी एप, दर्पण एप व दो विशेष सीएचसी का भी उद्घाटन किया. इस मौके पर 53 दिव्यांगों को उपकरण भी वितरित किए गए.

दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए.
दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए.

By

Published : Sep 18, 2020, 10:24 PM IST

अमेठी:जिले मेंवेदांता समूह की ओर से जनपद के 102 आंगनवाड़ी केंद्रों को नंदघर के रूप में विकसित किया गया है. नंदघर के माध्यम से बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा सुदृढ़ होगी. गुरुवार को सांसद स्मृति ईरानी ने विकासखंड भादर अंतर्गत नंदघर टीकरमाफी में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से सचल चिकित्सा वाहन सेवा की शुरुआत की. इसके साथ ही उन्होंने ई-संजीवनी एप, दर्पण एप व दो विशेष सीएचसी का उद्घाटन भी किया.

दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए गए.

जिलाधिकारी अरुण कुमार व सीएमओ डॉ. अंकुर लाठर ने सचल चिकित्सा वाहन को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया. वेदांता समूह ने जनपद को पहली मोबाइल स्वास्थ्य वैन सेवा शुरू करने में सहयोग किया है. यह मोबाइल स्वास्थ्य वैन एक एमबीबीएस डॉक्टर, नर्स और फार्मासिस्ट, मुफ्त ओपीडी, निदानकारी परीक्षण और मुफ्त दवाओं से लैस है. इससे भादर और भेटुआ विकासखंड के 30 गांव में प्राथमिक सचल स्वास्थ्य सेवा मिलेगी. साथ ही इसे स्वास्थ्य और पोषण के बारे में जागरूकता बढ़ाने के लिए भी इस्तेमाल किया जाएगा.

बच्चों की प्रारंभिक शिक्षा सुदृढ़ करने के उद्देश्य से वेदांता समूह ने अगस्त 2019 से अब तक जिले के 102 आंगनवाड़ी केंद्रों को नंदघर के रूप में विकसित किया है. दावा है कि दिसंबर 2020 तक 200 आंगनवाड़ी केंद्रों को नंदघर के रूप में विकसित किया जाएगा. ये नंदघर अत्याधुनिक तकनीक और बुनियादी सुविधाओं से सुसज्जित हैं, इसमें सौर पैनल, स्वच्छ शौचालय, वाटर प्यूरीफायर, स्मार्ट टीवी, ज्ञानवर्धक पेंटिंग और फर्नीचर आदि सुविधाएं शामिल हैं.

सीएचसी व ई-संजीवनी और दर्पण एप का उद्घाटन
गुरुवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए सांसद ने ई-संजीवनी एप का भी उद्घाटन किया गया. जिलाधिकारी ने सांसद स्मृति इरानी को अवगत कराया कि ई-संजीवनी एप के माध्यम से 10 विशेषज्ञ डॉक्टरों द्वारा घर पर ही रोगियों को निःशुल्क स्वास्थ्य परामर्श दिया जाएगा. इसके लिए मरीजों को अस्पताल आने की आवश्यकता नहीं है.

जिले में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य में सुधार के लिए दो विशेष सीएचसी जगदीशपुर व गौरीगंज को सुसज्जित किया गया है, जिसमें मरीजों की सुविधा हेतु सी-सेक्शन प्रसव कराने के लिए विशेषज्ञ, हर समय महत्वपूर्ण दवाएं और उपकरण की उपलब्धता, प्रशिक्षित कर्मचारियों द्वारा देखभाल की उच्च गुणवत्ता, उच्च जोखिम वाले गर्भावस्था के मामलों का परामर्श और प्रबंधन की उपलब्धता को स्वास्थ्य विभाग की ओर से सुनिश्चित किया गया है.

दर्पण एप के माध्यम से स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को हर महीने 250 से अधिक सुविधाओं का निरीक्षण करने व डॉक्टरों की उपस्थिति में मदद मिलेगी. नंदघर में जिलाधिकारी ने 53 दिव्यांगों को उपकरण वितरित किए, जिसमें 16 ट्राई साइकिल, 20 छड़ी, 12 जोड़ी बैसाखी व 5 ब्लाइंड स्मार्ट केन शामिल हैं. इस दौरान जिला कार्यक्रम अधिकारी सरोजनी देवी, जिला समाज कल्याण अधिकारी राजेश शर्मा सहित लाभार्थीगण व अन्य संबंधित लोग मौजूद रहे.

ABOUT THE AUTHOR

...view details