उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

Up Assembly Elections 2022 :अमेठी में राहुल गांधी ने कहा, 'हिंदुत्ववादी सिर्फ झूठ की राजनीति करता है' - amethi ki taja khabar

भाजपा हटाओ, महंगाई भगाओ पदयात्रा में शामिल होने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे. इस दौरान उन्होंने कहा कि आज इतनी महंगाई क्यों है, इसका जवाब नरेंद्र मोदी जी के पास नहीं है.

गलत जीएसटी, नोटबंदी और कोरोना में किसी की मदद न करने जैसे मोदी के काम आम लोगों पर हमले के समान: राहुल गांधी
गलत जीएसटी, नोटबंदी और कोरोना में किसी की मदद न करने जैसे मोदी के काम आम लोगों पर हमले के समान: राहुल गांधी

By

Published : Dec 18, 2021, 3:34 PM IST

Updated : Dec 18, 2021, 10:14 PM IST

अमेठी :भाजपा हटाओ, महंगाई भगाओ पदयात्रा में शामिल होने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे. यहां वह कांग्रेस के इस जनजागरण अभियान के तहत जगदीशपुर स्थित रामलीला मैदान से हारीमऊ तक लगभग छह किलोमीटर की पदयात्रा में शामिल हुए. हालांकि इस दौरान राहुल गांधी हिंदू और हिंदुत्व के बीच के अंतर को भी बताने से नहीं चूके.

बता दें कि देश में महंगाई और बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी जहां भी जाते हैं हिंदू कौन है और हिंदुत्ववादी कौन इसकी बहस छेड़ ही देते हैं. शनिवार को अमेठी में भी वह इसी राग में नजर आए. कहा कि हिन्दू सच्चाई की राह पर चलते हैं जबकि हिन्दुत्ववादी सत्ता छीनने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.

Up Assembly Elections 2022 :अमेठी में राहुल गांधी ने कहा, 'हिंदुत्ववादी सिर्फ झूठ की राजनीति करता है'

लगातार हिंदू और हिन्दुवाद की अलग-अलग परिभाषा समझाते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘एक तरफ हिंदू खड़े हैं जो सच्चाई की राह पर चलते हैं, नफरत नहीं फैलाते हैं. दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी खड़े हैं जो नफरत फैलाते हैं और सत्ता छीनने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.’

उन्होंने कहा, 'हिंदुत्ववादी सिर्फ झूठ की राजनीति करता है, उसका सच्चाई से कुछ लेना-देना नहीं होता. उसका काम सिर्फ झूठ का इस्तेमाल करना और झूठ का इस्तेमाल कर जनता से सत्ता छीनने का उपाय करना है.'

दावा किया कि महात्मा गांधी ने कहा है, 'गांधी जी ने कहा था हिंदू का रास्ता सत्‍याग्रह और हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्‍ताग्रह. एक सच्चाई के लिए लड़ता है और सच्चाई की राह पर चलता है उसका नाम हिंदू है. दूसरा झूठ के रास्ते पर चलता है, हिंसा फैलाता है, नफरत फैलाता है, उसका नाम हिंदुत्ववादी है.'

कांग्रेस नेता ने कहा, 'हिंदुस्तान में आज लड़ाई हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच है.’ यात्रा के पूर्व राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आते ही तीन हमला किया है. इसमें गलत जीएसटी, नोटबंदी और कोरोना में किसी की मदद न करना शामिल है.

राहुल गांधी ने कहा, 'कुछ दिन पहले प्रियंका आईं. उन्होंने मुझसे कहा लखनऊ जाना है. हमने उनसे कहा कि सबसे पहले हम अपने घर अमेठी जाएंगे. आज यहां आप मेरी बात सुनने आए, इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आप मेरे परिवार के हैं'. उन्होंने कहा, '2004 में हम राजनीति में आए. पहला चुनाव अमेठी से लड़ा. आप लोगों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया'.

उन्होंने कहा, 'आज की हालत आपको दिख रही है. देश के सामने 2 सबसे बड़े सवाल हैं. बेरोजगारी और महंगाई. इन सवालों का जवाब न चीफ मिनिस्टर देते हैं न प्रधानमंत्री'.

यह भी पढ़ें :सपा नेताओं के घरों पर इनकम टैक्स की छापेमारी पर बोले अखिलेश, अब आयकर विभाग भी लड़ेगा चुनाव

राहुल गांधी ने आगे कहा , 'आपने देखा होगा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री गंगा में स्नान कर रहे थे. प्रधानमंत्री देश को यह नहीं कह सकते कि देश में रोजगार क्यों नहीं पैदा हो रहा है. रोजगार क्यों खत्म हो गया है. युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है. आज मैं आपको यह समझाने आया हूं कि आज देश के युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है'. आज इतनी महंगाई क्यों है, इसका जवाब नरेंद्र मोदी जी के पास नहीं है'.

उन्होंने कहा, 'मीडियम साइज बिजनेसमैन रोजगार देते हैं. उन पर नरेंद्र मोदी जी ने सत्ता में आते ही आक्रमण शुरू कर दिया. पहला हमला नोटबंदी के रूप में, दूसरा हमला गलत जीएसटी और तीसरा हमला कोरोना के समय कोई सहायता न करके किया. रोजगार देने वाले मिडिल क्लास के बिजनेसमैन की सारी व्यवस्था नरेंद्र मोदी ने चौपट कर दी'.

राहुल गांधी ने कहा कि सारी व्यवस्था दो-तीन पूंजीपतियों के नाम कर दी गई है. नरेंद्र मोदी तीन काले कानून लाए. पहले उन्होंने कहा कि यह तीनों कानून किसानों के हित के लिए बनाए गए हैं. एक साल बीतने को है, हिंदुस्तान के सारे किसान एक साथ खड़े हुए. सारे स्टेट के किसानों ने धरना-प्रदर्शन किया. एक साल बाद प्रधानमंत्री कहते हैं कि मुझसे गलती हो गई.

आगे कहा, 'हमने संसद में सवाल किया कि जो किसान शहीद हुए, उनको कंपनसेशन मिला? तो जवाब मिलता है कि कोई किसान मरा नहीं है. मैंने उनको 400 किसानों की लिस्ट सौंपी. उनसे कहा कि इनकी मदद कीजिए लेकिन उन्होंने मदद नहीं की'. इस संबोधन के बाद राहुल गांधी हारी मऊ के लिए रवाना हो गए. पदयात्रा में राहुल प्रियंका के अलावा अन्य नेता भी शामिल रहे.

कांग्रेस का गढ़ बचाने को राहुल ने अपनी तीन पीढ़ियों का दिया हवाला

अमेठी से चुनाव हारने के बाद राहुल गांधी पहली बार जनसभा को संबोधित करने अमेठी पहुंचे थे. उन्होंने अपने गढ़ को बचाने के लिए अपने तीन पीढ़ी के रिश्ते का हवाला दिया. कहा, 'अमेठी से मेरा, प्रियंका या मेरे पिताजी, दादा-दादी या परदादा का रिश्ता रहा है. हम लोगों का रिश्ता झूठ का रिश्ता नहीं है. हम सच के रास्ते पर चलते हैं'.

राहुल गांधी ने बातों ही बातों में ही आगे की योजना के बारे में भी अमेठी के लोगों को संकेत दे दिया. कहा कि अमेठी से उनका बहुत लंबा और पुराना रिश्ता है जो आगे भी बहुत लंबे समय तक चलता रहेगा.

कहा कि जब हम अमेठी से एमपी थे तब हमने यहां जबरदस्त विकास किया था. सड़कों का जाल बिछा दिया था. चाहे प्रधानमंत्री सड़क योजना हो, केंद्रीय सड़क निधि, अमेठी में बहुत सड़कें बनाई गईं थीं.

उन्होंने कांग्रेस कार्यकाल में हुए विकास का जिक्र करते हुए कहा कि हमने एचएल-बीएचईएल सहित तमाम फैक्ट्रियां अमेठी को दीं हैं. कहा कि जिनका राजनीतिक रिश्ता है, वह झूठ बोलते हैं.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए राहुल गांधी ने कहा कि प्रधानमंत्री आए और वह स्वयं झूठ बोले. गन फैक्ट्री कांग्रेस की देन है. इस बात को दुनिया जानती है. फिर भी नरेंद्र मोदी कहते हैं कि इसे भाजपा ने दिया है. उन्होंने नरेंद्र मोदी पर चुटकी लेते हुए कहा कि नरेंद्र मोदी का पारिवारिक रिश्ता आपसे ही नहीं किसी से भी नहीं है.

कहा कि नरेंद्र मोदी काशी में गंगा स्नान कर रहे थे. हमने अपने जीवन में अकेले व्यक्ति को गंगा स्नान करते कभी नहीं देखा. कहा कि देश के प्रधानमंत्री ने राजनाथ सिंह को भी बाहर कर दिया. अकेले गंगा में स्नान कर रहे हैं.

बता दें कि स्मृति ईरानी के हाथों 2019 लोकसभा चुनाव में अमेठी सीट से हारने के बाद क्षेत्र में राहुल गांधी की सक्रियता कम हो गई थी. हालांकि अब आगामी उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव 2022 को देखते हुए वह एक बार फिर क्षेत्र में सक्रिय हो गए हैं.

शनिवार को वह फिर से यहां आए और पदयात्रा की. इस दौरान उन्होंने कहा, 'कुछ दिन पहले प्रियंका मेरे पास आई और कहा कि लखनऊ जाना है, बैठक करनी है. मैंने बहन से कहा कि लखनऊ जाने से पहले मैं घर में अपने परिवार से बात करना चाहता हूं और आज मैं यहां अपने परिवार का दिल से स्वागत करता हूं. आप मेरी बात सुनने आए, इसके लिए सबका दिल से धन्यवाद.’

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Dec 18, 2021, 10:14 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details