अमेठी :भाजपा हटाओ, महंगाई भगाओ पदयात्रा में शामिल होने कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचे. यहां वह कांग्रेस के इस जनजागरण अभियान के तहत जगदीशपुर स्थित रामलीला मैदान से हारीमऊ तक लगभग छह किलोमीटर की पदयात्रा में शामिल हुए. हालांकि इस दौरान राहुल गांधी हिंदू और हिंदुत्व के बीच के अंतर को भी बताने से नहीं चूके.
बता दें कि देश में महंगाई और बेरोजगारी के लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जिम्मेदार बताते हुए कांग्रेस नेता राहुल गांधी जहां भी जाते हैं हिंदू कौन है और हिंदुत्ववादी कौन इसकी बहस छेड़ ही देते हैं. शनिवार को अमेठी में भी वह इसी राग में नजर आए. कहा कि हिन्दू सच्चाई की राह पर चलते हैं जबकि हिन्दुत्ववादी सत्ता छीनने के लिए किसी भी हद तक जा सकते हैं.
लगातार हिंदू और हिन्दुवाद की अलग-अलग परिभाषा समझाते हुए राहुल गांधी ने कहा, ‘एक तरफ हिंदू खड़े हैं जो सच्चाई की राह पर चलते हैं, नफरत नहीं फैलाते हैं. दूसरी तरफ हिंदुत्ववादी खड़े हैं जो नफरत फैलाते हैं और सत्ता छीनने के लिए कुछ भी कर सकते हैं.’
उन्होंने कहा, 'हिंदुत्ववादी सिर्फ झूठ की राजनीति करता है, उसका सच्चाई से कुछ लेना-देना नहीं होता. उसका काम सिर्फ झूठ का इस्तेमाल करना और झूठ का इस्तेमाल कर जनता से सत्ता छीनने का उपाय करना है.'
दावा किया कि महात्मा गांधी ने कहा है, 'गांधी जी ने कहा था हिंदू का रास्ता सत्याग्रह और हिंदुत्ववादी का रास्ता सत्ताग्रह. एक सच्चाई के लिए लड़ता है और सच्चाई की राह पर चलता है उसका नाम हिंदू है. दूसरा झूठ के रास्ते पर चलता है, हिंसा फैलाता है, नफरत फैलाता है, उसका नाम हिंदुत्ववादी है.'
कांग्रेस नेता ने कहा, 'हिंदुस्तान में आज लड़ाई हिंदू और हिंदुत्ववादी के बीच है.’ यात्रा के पूर्व राहुल गांधी ने कहा कि नरेंद्र मोदी ने सत्ता में आते ही तीन हमला किया है. इसमें गलत जीएसटी, नोटबंदी और कोरोना में किसी की मदद न करना शामिल है.
राहुल गांधी ने कहा, 'कुछ दिन पहले प्रियंका आईं. उन्होंने मुझसे कहा लखनऊ जाना है. हमने उनसे कहा कि सबसे पहले हम अपने घर अमेठी जाएंगे. आज यहां आप मेरी बात सुनने आए, इसके लिए आपका बहुत-बहुत धन्यवाद. आप मेरे परिवार के हैं'. उन्होंने कहा, '2004 में हम राजनीति में आए. पहला चुनाव अमेठी से लड़ा. आप लोगों ने मुझे बहुत कुछ सिखाया'.
उन्होंने कहा, 'आज की हालत आपको दिख रही है. देश के सामने 2 सबसे बड़े सवाल हैं. बेरोजगारी और महंगाई. इन सवालों का जवाब न चीफ मिनिस्टर देते हैं न प्रधानमंत्री'.
यह भी पढ़ें :सपा नेताओं के घरों पर इनकम टैक्स की छापेमारी पर बोले अखिलेश, अब आयकर विभाग भी लड़ेगा चुनाव
राहुल गांधी ने आगे कहा , 'आपने देखा होगा कि कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री गंगा में स्नान कर रहे थे. प्रधानमंत्री देश को यह नहीं कह सकते कि देश में रोजगार क्यों नहीं पैदा हो रहा है. रोजगार क्यों खत्म हो गया है. युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है. आज मैं आपको यह समझाने आया हूं कि आज देश के युवाओं को रोजगार क्यों नहीं मिल रहा है'. आज इतनी महंगाई क्यों है, इसका जवाब नरेंद्र मोदी जी के पास नहीं है'.
उन्होंने कहा, 'मीडियम साइज बिजनेसमैन रोजगार देते हैं. उन पर नरेंद्र मोदी जी ने सत्ता में आते ही आक्रमण शुरू कर दिया. पहला हमला नोटबंदी के रूप में, दूसरा हमला गलत जीएसटी और तीसरा हमला कोरोना के समय कोई सहायता न करके किया. रोजगार देने वाले मिडिल क्लास के बिजनेसमैन की सारी व्यवस्था नरेंद्र मोदी ने चौपट कर दी'.