अमेठी : एमएलसी बनने के बाद पहली बार अपने गृह नगर पहुंचे गोविंद नारायण शुक्ल का बीजेपी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. रविवार सुबह करीब 11 बजे जिले की सीमा में प्रवेश करने के बाद इन्हौना बाजार में कार्यकर्ताओं ने जोरदार स्वागत किया. इन्हौना बाजार से शुरू गया स्वागत का कार्यक्रम अमेठी के डाकबंगले तक चला. वहां गोविंद नारायण शुक्ल ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार किसानों के लिए काम कर रही है. इस दौरान जिले के सभी विधायकों के साथ नेता और कार्यकर्ता मौजूद रहे.
अमेठी में एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ल. स्वागत के लिए सभी का किया धन्यवाद
सैकड़ों गाड़ियों के काफिले के साथ पहली बार अपने गृह जनपद पहुंचे नवनिर्वाचित एमएलसी गोविंद नारायण शुक्ल का पूरे जिले के दर्जनों से अधिक जगहों पर कार्यकर्ताओं ने फूल-मालाओं से स्वागत किया. इस दौरान एमएलसी ने कहा कि एक सामान्य कार्यकर्ता को उच्च सदन भेजने के लिए वह पीएम मोदी सीएम योगी और राष्ट्रीय अध्यक्ष का आभार व्यक्त करते हैं. घर में के लिए वह सभी नेताओं को धन्यवाद देते हैं.
'मैं किसानों का सम्मान करता हूं'
इस मौके पर गोविंद नारायण ने किसान नेता राकेश टिकैत के आरोप पर कहा कि मैं किसानों का सम्मान करता हूं, देश में मोदी और प्रदेश में योगी की सरकार है. उन्होंने कहा कि किसान सम्मान निधि, किसानों को खाद की उपलब्धता और किसानों के कर्ज माफी समेत सभी काम किसानों के लिए भाजपा सरकार कर रही है. कुछ स्थानों पर विरोध देखने को मिल रहा है, जो प्रायोजित था. उन्होंने कहा कि मैं किसानों ने निवेदन करूंगा कि देश की 125 करोड़ जनता मोदी के साथ खड़ी है. केंद्र सरकार बातचीत का रास्ता निकाल रही है और जल्द ही बातचीत के साथ इसका रास्ता निकाल लिया जाएगा.