अमेठी: उत्तर प्रदेश में हो रहे एमएलसी चुनाव में भी वोटों के खरीद-फरोख्त का मामला जिले में चर्चा का विषय बन गया है. वोटों की खरीद फरोख्त मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के बेटे और सुल्तानपुर-अमेठी से सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति के पति समेत तीन के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया है. वोटों की खरीद-फरोख्त का ऑडियो वायरल होने के बाद जगदीशपुर थाना पुलिस ने भाजपा प्रत्याशी की तहरीर पर यह मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है.
MLC Election 2022: पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के बेटे सहित तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज - Vote trading in amethi
यूपी एमएलसी चुनाव में वोटों की खरीद फरोख्त मामले में पुलिस ने पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति के बेटे समेत तीन के विरुद्ध अमेठी में मुकदमा दर्ज हुआ है.
गौरतलब है कि दो दिन पूर्व सोशल मीडिया पर एक ऑडियो वायरल हुआ था. जिसमें सपा जिला सचिव रामहेत यादव और जगदीशपुर विधानसभा अध्यक्ष इजहार अहमद के मध्य एमएलसी चुनाव में प्रधान व बीडीसी के खरीद फरोख्त की बात हो रही है. इस ऑडियो में रामहेत यादव इजहार से 10-20 प्रधान और बीडीसी को सपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट करने की बात कर रहे हैं. इसके लिए रामहेत की ओर से कहा जा रहा है कि सपा प्रत्याशी शिल्पा प्रजापति के पति अनिल प्रजापति से बातचीत हुई है, 40-50 लाख तक मिल जाएगा.
इसे भी पढ़ें-MLC Election: सपा प्रत्याशी अनुराग वर्मा का पर्चा खारिज, जानिए क्या रही वजह...
यह ऑडियो जब सोशल मीडिया पर वायरल हुआ तो निवर्तमान एमएलसी व भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह ने पुलिस में तहरीर दी. पुलिस को दी शिकायत में शैलेंद्र सिंह ने आरोप लगाया कि पारदर्शी चुनाव के लिए वोटों की खरीद-फरोख्त सही नहीं है. भाजपा प्रत्याशी शैलेंद्र सिंह की तहरीर पर पुलिस ने जगदीश पुर थाने में तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है. सीओ मुसाफिरखाना मनोज यादव ने बताया कि जगदीशपुर थाने में अनिल प्रजापति, रामहेत यादव और इजहार के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर विवेचना शुरू कर दी गई है.