उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

चुनावी रंजिशः बदमाशों ने रोजा इफ्तार के दौरान 3 को मारी गोली, ट्रामा सेंटर रेफर - चुनावी रंजिश में चली गोली

अमेठी के सिधियांवा गांव में परिवार सहित रोजा इफ्तार कर रहे लोगों पर बदमाशों ने हमला कर दिया. इस हमले में गोली लगने से तीन लोग घायल हो गए. जिन्हें ट्रामा सेंटर रेफर किया गया है. साथ ही पुलिस बदमाशों की तलाश में जुटी है.

बदमाशों ने किया हमला.
बदमाशों ने किया हमला.

By

Published : May 13, 2021, 10:35 PM IST

अमेठीःजिले में पंचायत चुनाव के बाद अब चुनावी रंजिश का दौर देखने को मिल रहा है. जगदीशपुर थाने के सिधियांवा गांव में बुधवार शाम चुनावी रंजिश को लेकर कुछ लोगों ने एक परिवार पर हमला बोल दिया. हमलावरों ने रोजा इफ्तार पर बैठे परिवार पर ताबड़तोड़ फायरिंग कर दी. घटना में तीन लोगों को गोली लग गई, जबकि हमलावरों ने दो अन्य को लाठी-डंडों से पीट कर अधमरा कर दिया.

वारदात की सूचना मिलते ही गांव को छावनी में तब्दील कर दिया गया है. मामले पर एडिशनल एसपी अमेठी विनोद कुमार पांडेय ने बताया कि बुधवार को जगदीशपुर के सिधियांवा में बदमाशों ने गोली मारकर 3 को घायल किया है. सभी को ट्रामा सेंटर भेजा गया है, हालांकि सभी खतरे से बाहर बताएं जा रहे हैं.

इसे भी पढ़ें-गंगा किनारे नहीं बचा कोई स्थान, अंतिम संस्कार की जगह रेत में दफनाए जा रहे शव

सिधियांवा गांव निवासी समीउल्ला बुधवार की शाम परिवार सहित घर पर रोजा इफ्तार कर रहे थे. आरोप है कि तभी गांव के ही मोहम्मद सुहैल के परिवार के कई लोग तीन-चार गाड़ियों से वहां आ धमके. हमलावर लाठी, डंडा, और बंदूक से लैस थे. हमलावरों ने पहुंचते ही समीउल्ला के 30 वर्षीय पुत्र मो. शानू, 33 वर्षीय मो. हसीन खान और 20 वर्षीय कलीम उल्ला को गोली मार दी. उनकी पत्नी सन्नो और सलमान बचाने दौड़े तो हमलावरों ने उन्हें लाठी-डंडों से पीटकर अधमरा कर दिया. शोर शराबे के बाद जब ग्रामीणों को आता देखकर हमलावर भाग खड़े हुए.

इस वारदात से पूरे इलाके में हड़कंप मच गया. घायलों को आनन-फानन नजदीकी सीएचसी जगदीशपुर ले जाया गया. सीएचसी में मौजूद चिकित्स्कों ने सभी को प्राथमिक उपचार के बाद ट्रामा सेंटर लखनऊ के लिए रेफर कर दिया. वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस के अलावा कई अन्य थानों की पुलिस गांव पहुंची.

ABOUT THE AUTHOR

...view details