उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: कुएं में गिरने से किशोरी की मौत - कोविड-19

अमेठी में गुरुवार को एक 16 वर्षीय लड़की की कुएं में डूबने से मौत हो गई. घटना की सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंच गई और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

etv bharat
किशोरी की कुएं में गिरने से हुई मौत

By

Published : May 1, 2020, 5:57 AM IST

अमेठी: अमेठी के विकासखंड मुसाफिरखाना अंतर्गत पूरे साहब बख्स में 16 वर्षीय लड़की कुएं में गिर गई. सूचना मिलते ही आनन-फानन में ग्रामीणों ने किशोरी को बाहर निकालने का प्रयास किया, लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी. गुरुवार की दोपहर अचानक हुए इस हादसे से परिवार में कोहराम मच गया.

किशोरी की कुएं में गिरने से हुई मौत

पूरे साहब बख्स मजरे पिंडारा ठाकुर में गुरुवार की दोपहर दूधनाथ की 16 वर्षीय बेटी दुर्गा घर से निकलकर बाहर की ओर गई थी. जहां कुछ दूर स्थित कुएं में वह अचानक गिर गई. घर की छत पर खेल रही छोटी बहन ने जब दुर्गा को कुएं में गिरते हुए देखा तो उसने परिजनों को बताया. जब तक परिजन दुर्गा को कुएं से बाहर निकालते तब तक उसकी मौत हो चुकी थी.

सूचना मिलने पर मुसाफिरखाना कोतवाली पुलिस भी मौके पर पहुंच गई. कोतवाली प्रभारी अवधेश कुमार ने बताया कि शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है और आवश्यक कार्रवाई की जा रही है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details