अमेठी:केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने मंगलवार को अमेठी में गांधी परिवार पर जमकर निशाना साधा. स्मृति ईरानी ने कहा कि अमेठी के लोगों ने जिस परिवार पर भरोसा जताया था, वह परिवार पूरे देश में घूम रहा था. उसने अमेठी के लोगों का ध्यान नहीं दिया. असलियत जानने के बाद ही उन्होंने केरल का दामन थाम लिया था.
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी अपने एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंचीं. उन्होंने कलेक्ट्रेट परिसर में सभा को संबोधित करते हुए कहा कि चाहे बस अड्डे की बात हो या हवाई अड्डे की. भारतीय जनता पार्टी ने ही कार्य किया है. उन्होंने कहा कि लोगों ने मुझसे कहा कि यहां बस अड्डे की दरकार है तो तिलोई में बस अड्डा दिलवाया. उन्होंने पासपोर्ट कार्यालय का जिक्र करते हुए कहा कि इतने दिन में एक परिवार ने पासपोर्ट कार्यालय की भी स्थापना नहीं कराई.
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि सुषमा स्वराज के प्रयास से अमेठी में पासपोर्ट का कार्यालय बना. आज अमेठी में जो भी विकास हुआ है, वह भारतीय जनता पार्टी और नरेंद्र मोदी के नेतृत्व वाली सरकार द्वारा ही कराया गया है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी के मंच के पास फरियादियों की भीड़ लग गई. शिकायतकर्ताओं से शिकायत पत्र लेने के बाद केंद्रीय मंत्री ने जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक को समस्याओं के हल के लिए निर्देश दिए.