अमेठी:महिला कल्याण एवं बाल विकास पुष्टाहार राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला शुक्रवार को एक दिवसीय दौरे पर अमेठी पहुंची. जहां राज्य मंत्री ने सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि सरकार महिला सशक्तिकरण के लिए हर संभव कार्य कर रही है. सरकार का प्रयास साफ दिखाई भी दे रहा है. इस दौरान राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों समूह की महिलाओं और महिला ग्राम प्रधानों से संवाद कर उनकी समस्याओं को जाना.
राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला बोली, महिलाओं को आगे बढ़ाने की दिशा में काम कर रही सरकार
अमेठी में एक दिवसीय दौरे पर राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला पहुंची. इस दौरान उन्होंने एक कार्यक्रम में भाग लिया और बच्चों को अन्नप्राशन कराने के साथ पोषण पोटली का भी वितरण किया.
रिसोर्स सेंटर के कार्यक्रम में प्रतिभाग करने के बाद राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने मीडिया से बातचीत करते हुए कहा कि हमारा और सरकार का मिशन है महिला सशक्तिकरण. उन्होंने कहा कि महिलाओं को हर संभव आगे बढ़ाने की दिशा में सरकार काम कर रही है. हमने यहां भी अपनी बात रखी है. सरकार की योजनाओं की सराहना करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का उद्देश्य है कि कुपोषण समाप्त हो, गांव के आंगनबाड़ी केंद्र चलें, गांव विकास की ओर अग्रेषित हो. सरकार की मंशा है कि गांव की कोई भी महिला परेशान न हो, निराश्रित महिलाओं को पेंशन मिले, बेटियों का ध्यान रखा जाए, महिला सशक्तिकरण को बढ़ावा मिले. यही हमारा मिशन है और सरकार भी इसी मिशन पर काम कर रही है.
इससे पहले राज्यमंत्री प्रतिभा शुक्ला ने महिलाओं की गोद भराई कार्यक्रम में हिस्सा लेने के साथ बच्चों का अन्नप्राशन कराया. वहीं, अति कुपोषित बच्चों को पोषण पोटली वितरण करने के साथ बच्चों के परिवारजनों को दुधारू गाय भी सुपुर्द की. रिसोर्स सेंटर सभागार में उन्होंने स्वयं सहायता समूह की महिलाओं और महिला ग्राम प्रधानों आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों के साथ संवाद किया. इसके साथ ही उन्होंने कन्या सुमंगला योजना के पांच, निराश्रित महिला पेंशन योजना के पांच, बाल सेवा योजना, कोविड-19 सेवा योजना के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी दिया. कार्यक्रम के बाद राज्यमंत्री निरीक्षण भवन गौरीगंज पहुंची जहां. उन्होंने जनप्रतिनिधियों और प्रसाशनिक अधिकारियों के साथ बैठक कर आवश्यक दिशा निर्देश दिए.
यह भी पढ़ें:कुश्ती खिलाड़ियों के यौन शोषण मामले में बोली राज्य मंत्री प्रतिभा शुक्ला, मानसिक विकृति के लोग करते ऐसा