उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

आंखों में मिर्च झोंककर सर्राफा कारोबारी से लाखों की लूट

यूपी के अमेठी में सर्राफा कारोबारी के साथ लूट की घटना सामने आई है. जहां बदमाशों ने व्यापारी की आंखों में मिर्च झोंक कर लाखों का सामना उड़ा ले गए.

आंखों में मिर्च झोंककर सर्राफा कारोबारी से लाखों की लूट.
आंखों में मिर्च झोंककर सर्राफा कारोबारी से लाखों की लूट.

By

Published : Dec 29, 2020, 1:58 AM IST

अमेठी: जनपद के मुसाफिरखाना कोतवाली कस्बे में बेखौफ बदमाशों ने खाकी के इकबाल को चुनौती दी है. बदमाशों ने सरेआम एक सर्राफा कारोबारी की आंखों में मिर्च झोंककर लाखों की लूट की वारदात को अंजाम दिया है. वारदात को अंजाम देने के बाद बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. घटना के बाद स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल है. वहीं, सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची कोतवाली पुलिस व एसओजी टीम जांच पड़ताल में जुट गई है.

तमंचे के बल पर वारदात को दिया अंजाम
जानकारी के मुताबिक सर्राफा कारोबारी मोहम्मद फैसल दुकान बंद कर अपने घर जा रहा था. तभी असलहों से लैस नकाबपोश बदमाश अचानक आए और उन्होंने कारोबारी के आंखों में मिर्च झोंककर जेवरात भरा बैग छीनकर फरार हो गए. गुहार लगाने पर पहुंचे लोगों ने बदमाशों का पीछा किया तो बदमाश हवाई फायरिंग करते हुए फरार हो गए.

पीड़ित मोहम्मद फैसल ने बताया कि बदमाश अचानक उनकी गाड़ी के आगे आए और आंखों में मिर्च डाल दिए और तमंचा लगाकर बैग छीन लिए. घटना के बाद क्षेत्र में दहशत का माहौल है. इस घटना के बाद मुसाफिरखाना व्यापार मंडल ने जल्द से जल्द बदमाशों की गिरफ्तारी की मांग की है.

क्षेत्राधिकारी मुसाफिरखाना मनोज यादव ने बताया कि मामला संज्ञान में है. पीड़ित ने बताया कि उसकी आंखों में मिर्च डाला और बैग छीनकर फरार हो गए. सीओ ने बताया कि बैग में करीब 50 हजार की नगदी के साथ कुछ सोने चांदी के जेवरात थे. तीन टीमें गठित कर दी गई हैं और बहुत जल्द मामले का खुलासा किया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details