उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

साबरमती से अमेठी पहुंचे 1212 प्रवासी मजदूर, कहा- रेलवे ने किराए के नाम पर वसूले 600 रुपए - amethi news

लॉकडाउन के दौरान गुजरात में फंसे 12 सौ से ज्यादा मजदूरों को लेकर साबरमती से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार को अमेठी पहुंची. अमेठी पहुंचने के बाद इन मजदूरों ने रेल किराए के नाम पर 600 रुपये वसूलने का आरोप लगाया.

etv bharat
साबरमती से अमेठी पहुंचे प्रवासी मजदूर

By

Published : May 7, 2020, 9:49 PM IST

Updated : May 7, 2020, 9:56 PM IST

अमेठी:लॉकडाउन के कारणगुजरात में फंसे उत्तर प्रदेश के प्रवासी मजदूरों को लेकर सामरबमती से चली श्रमिक स्पेशल ट्रेन गुरुवार को अमेठी पहुंच गयी. 24 बोगियों की इस स्पेशल ट्रेन में प्रदेश के लगभग 42 जिलों के 1212 प्रवासी मजदूर अमेठी पहुंचे. अमेठी पहुंचने पर इन मजदूरों की थर्मल स्क्रीनिंग और स्वास्थ्य परीक्षण किया गया. इसके बाद प्रशासन की तरफ से मजदूरों को लंच पैकेट और पानी दिया गया. प्रशासन ने श्रमिकों को उनके गंतव्य तक पहुंचाने के लिए 50 रोडवेज बसों की व्यवस्था की है. सभी लोगों को उनके गृह जनपद भेजने का कार्य किया जा रहा है.

साबरमती से अमेठी पहुंचे प्रवासी मजदूर

बदइंतजामी का आरोप

अमेठी पहुंचने के बाद श्रमिकों ने रेलवे पर बदइंतजामी का आरोप लगाया. उन्होंने कहा कि, यात्रा के दौरान ट्रेन में उन्हें पीने के लिए पानी तक नहीं दिया गया और रास्ते में स्टेशन पर ट्रेन रुकने के बाद भी पुलिसवाले उन्हें पानी नहीं भरने दे रहे थे.

श्रमिकों का आरोप- वसूले गये 600 रुपये

इतना ही नहीं, श्रमिकों ने आरोप लगाया कि, उनसे अहमदाबाद से अमेठी तक के लिए 600 रूपए किराया वसूला गया है. मजदूरों ने कहा कि, सभी से टिकट के पैसे लिया गये लेकिन बावजूद इसके सफर के दौरान उनको बहुत ही ज़्यादा दिक्कतों का सामना करना पड़ा. छोटे-छोटे बच्चे भूखे ही सो गए.

होम क्वारंटीन में रहेंगे मजदूर

एडीएम वंदिता श्रीवास्तव ने बताया कि साबरमती से आने वाले 1212 श्रमिकों में 282 लोग अमेठी के निवासी हैं. सभी की जांच की जा रही है. दूसरे जनपद के श्रमिकों को रोडवेज से उनके गंतव्य तक पहुंचाया जा रहा है. वहीं अमेठी के श्रमिकों को राशन किट देकर उनको 21 दिनों के लिए होम क्वारंटीन में रखा जाएगा. जबकि जो संदिग्ध होंगे उनको 7 दिनों के लिए इंस्टीट्यूशनल क्वारंटाइन में रखा जाएगा. एडीएम ने लोगों से अपील की है कि घबराने की ज़रूरत नहीं है. जो लोग बाहर से आ रहे हैं सभी लोग अपने घरों में रहें और सुरक्षित रहें.

Last Updated : May 7, 2020, 9:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details