उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: मीडिया प्रवक्ता गोविंद सिंह चौहान ने स्मृति ईरानी को ट्वीट के जरिए दिया जवाब - मीडिया प्रवक्ता गोविंद सिंह चौहान ने स्मृति ईरानी को ट्वीट के जरिए दिया जवाब

यूपी के अमेठी में नाराज भाजपा मीडिया प्रवक्ता गोविंद सिंह चौहान ने ट्वीट के माध्यम से स्मृति ईरानी को दिया जवाब दिया. गोविंद सिंह चौहान ने ट्वीट के जरिये जवाब दिया कि 'घनानंद ने चाणक्य को अपमानित किया था, उसका क्या परिणाम हुआ सारी दुनिया जानती है और न मैं चाणक्य. इतना इशारा काफी है जबसे मैं जनसंघ या भाजपा का समर्पित हूं शायद आप पैदा भी नहीं हुई थीं'.

स्मृति ईरानी

By

Published : Oct 2, 2019, 8:18 PM IST

अमेठी: केंद्रीय मंत्री और सांसद स्मृति ईरानी 11 और 12 सिंतबर को अपने संसदीय क्षेत्र अमेठी के दो दिवसीय दौरे पर थीं. इस दौरान उन्होंने दो दिवसीय दौरे के पहले दिन सगरा तालाब के सौन्दर्यीकरण के लिए तालाब का निरीक्षण किया. उसके पश्चात 'दीदी और सरकार आपके द्वार' कार्यक्रम में शामिल होकर जनता की समस्याओं को सुना और निस्तारण किया.

इसे भी पढ़ें-बापू के संकल्पों को समर्पित प्लास्टिक से बना चरखा: स्मृति ईरानी

वहीं दौरे के पहले दिन स्मृति कलेक्ट्रेट सभागार में अमेठी के विकास के लिए अधिकारियों के साथ बैठक की. दौरे के दूसरे दिन स्मृति ईरानी को सूचना मिली कि जनपद के मुख्यालय गौरीगंज में 10 सिंतबर की सुबह अमर चौरसिया के राशन की दुकान में अज्ञात कारणों से आग लग गई थी. आग लगने से राशन व्यापारी का लाखों रुपये का सामान जलकर खाक हो गया. ये सुनकर स्मृति ईरानी और भाजपा के मीडिया प्रवक्ता गोविंद सिंह चौहान अमर की दुकान पर पहुंचे. इस दौरान स्मृति इरानी ने पीछे खड़े भाजपा मीडिया प्रवक्ता गोविंद सिंह को गाड़ी में बैठने को कहा.

पीड़ित से मिलने पहुंची स्मृति ईरानी.

इससे नाराज भाजपा मीडिया प्रवक्ता गोविंद सिंह चौहान ने स्मृति ईरानी को ट्वीट के जरिये जवाब दिया कि 'घनानंद ने चाणक्य को अपमानित किया था. उसका क्या परिणाम हुआ सारी दुनिया जानती है. वैसे न आप घनानंद हैं और न मैं चाणक्य, इतना इशारा काफी है. जबसे मैं जनसंघ या भाजपा का समर्पित हूं शायद आप पैदा भी नहीं हुई थीं'.

ABOUT THE AUTHOR

...view details