उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

योगी मंत्रिमंडल का हिस्सा बनें मयंकेश्वर सिंह, बुलडोजर पर चढ़ कर लोगों ने कहा: तिलोई से जीता तिलोई का बेटा - मायंकेश्वर तिलोई रियासत

बीजेपी सरकार के गठन में तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह को राज्यमंत्री बनाया गया है. मायंकेश्वर तिलोई रियासत के इकलौते वारिस हैं, उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक किया है.

etv bharat
मयंकेश्वर शरण सिंह

By

Published : Mar 26, 2022, 10:02 AM IST

Updated : Mar 26, 2022, 12:34 PM IST

अमेठी: बीजेपी सरकार के गठन में तिलोई विधायक मयंकेश्वर शरण सिंह को राज्यमंत्री बनाया गया है. राज्य मंत्री बनाए जाने की खबर सुनते ही उनके समर्थकों व अमेठी वासियों में खुशी का ठिकाना न रहा. कई समर्थकों ने बुलडोजर पर बैठकर खुशी का इजहार किया व सरकार को धन्यवाद दिया. इस बार जगदीशपुर विधायक सुरेश पासी को मंत्री नहीं बनाया गया है.

मयंकेश्वर शरण का जन्म 17 जून 1969 को तिलोई स्टेट में हुआ, सिंह तिलोई रियासत के इकलौते वारिस हैं. उन्होंने लखनऊ विश्वविद्यालय से स्नातक किया है. मयंकेश्वर का परिवार लंबे समय से राजनीति में सक्रिय है. उनके पिता मोहन सिंह ने वर्ष 1969 में भारतीय जनसंघ से चुनाव लड़ कर राजनीतिक सफर की शुरुआत की थी. वे 1974 व 1977 में कांग्रेस पार्टी से तिलोई के विधायक रहे हैं. भाजपा ने मोहन सिंह को वर्ष 1996 में अमेठी से लोकसभा का चुनाव लड़ाया था. वे चुनाव हार गए थे. मयंकेश्वर के परिवार में पत्नी उपासना सिंह के अलावा दो पुत्र मृगांकेश्वर शरण सिंह व उत्कर्ष शरण सिंह हैं.

मयंकेश्वर शरण सिंह
विधानसभा चुनाव 2002 में मयंकेश्वर शरण सिंह ने भाजपा से जीत दर्ज की थी, हालांकि 2007 में उन्होंने भाजपा से पल्ला झाड़ते हुए सपा ज्वाइन कर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज कर लिया. 2012 के चुनाव में उन्हें हार का मुंह देखना पड़ा. इससे आहत होकर सिंह ने फिर भाजपा का दामन थाम लिया था. 2017 में भाजपा से चुनाव लड़ा और जीतने में कामयाब रहे. वर्ष 2022 में भी इस राजघराने का वर्चस्व कायम रहा और मयंकेश्वर शरण सिंह ने फिर से भाजपा के सिंबल पर चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की. इसके परिणाम स्वरूप शुक्रवार को योगी मंत्रिमंडल में मयंकेश्वर को राज्यमंत्री के रूप में शपथ दिलाई गई. इसे लेकर क्षेत्र व जिले की जनता में अपार खुशी है.

यह भी पढ़ें- योगी आदित्यनाथ की कैबिनेट में 52 मंत्री, केशव ,ब्रजेश डिप्टी सीएम, जानिए और कौन बना मंत्री?

तिलोई क्षेत्र निवासी अधिवक्ता अमर बहादुर सिंह ने कहा कि पूरे गांव, कस्बे और तहसील में वकीलों में काफी उत्साह है. लोगों को अब काफी अपेक्षा है कि अब चारों तरफ विकास होगा और सड़कें बनेंगी. यहां उनके प्रयास से मेडिकल कॉलेज आ ही गया है. क्षेत्र के निवासी इंद्र पाल सिंह ने कहा की उनके मंत्री बनने से हम लोग बेहद खुश हैं. विधायक थे तब भी विकास होता था अब तो मंत्री बन गए हैं, अब तो और विकास होगा.

स्थानीय निवासी पवन शुक्ला ने कहा की तिलोई में खुशी का माहौल है. सिंह जी हमारे राजा हैं और हमारे घर के हैं. इससे बढ़कर कोई खुशी नहीं हो सकती. उन्होंने कहा जब चुनाव चल रहा था हम लोगों ने एक नारा दिया था, तिलोई वालों ने बांधा है फेंटा-तिलोई से जीतेगा तिलोई का बेटा. तिलोई से तिलोई का बेटा जीता और आज राज्यमंत्री की शपथ लिया है. हम लोगों के लिए इससे अधिक खुशी का माहौल और क्या हो सकता है.

विगत सरकार में बीजेपी ने जगदीश पुर के विधायक सुरेश पासी को मंत्री बनाया था, फिलहाल इस बार उन्हें बीजेपी ने मंत्री नहीं बनाया है. सुरेश पासी इस बार भी चुनाव जीते हैं, लिहाजा उनके मंत्री बनाए जाने के कयास लगाए जा रहे थे. शुक्रवार को सारी कयासों पर विराम लगाते हुए बीजेपी ने मयंकेश्वर शरण सिंह को मंत्रिमंडल का हिस्सा बना दिया गया है.

ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

Last Updated : Mar 26, 2022, 12:34 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details