अमेठी:शनिवार को सुप्रीम कोर्ट ने अयोध्या भूमि विवाद में ऐतिहासिक फैसला सुना दिया है. सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार से 3 महीने के भीतर योजना बनाने और मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट बनाने को भी कहा है. वहीं बाबूगंज सगरा आश्रम के पीठाधीश्वर मौनी महाराज ने कहा कि हम सुप्रीम कोर्ट के निर्णय का सम्मान करते हैं. यह निर्णय देश की एकता, अखंडता और भाईचारे को मजबूत करेगा.
मौनी महाराज ने कहा कि राम मंदिर के पक्ष में सुप्रीम कोर्ट का जो फैसला आया है, यह भारतवर्ष के संविधान और भारत के बुद्धिजीवियों की जीत है. भारत के कानून के जानकार लोगों की जीत है. न्याय की जीत और सत्य की जीत है. यह किसी जाति धर्म के पक्ष का निर्णय नहीं है. सत्य का सत्य के पक्ष में निर्णय हुआ है.