उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठीः मजदूर की हत्या करने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे

अमेठी जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में दिहाड़ी मजदूर की हत्या करने वाले को पुलिस ने जेल भेज दिया. पुलिस ने गिरफ्तार अभियुक्त के पास से मृतक का सिम और साइकिल भी बरामद की है.

गिरफ्तार
गिरफ्तार

By

Published : Oct 29, 2020, 10:51 PM IST

अमेठी: गौरीगंज पुलिस को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. पुलिस ने हत्या का खुलासा करते हुए मृतक की साइकिल और सिमकार्ड के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर अभियुक्त चन्द्रकेश कुमार को जामो तिराहा से सुबह करीब नौ बजे गिरफ्तार किया.

दिहाड़ी करने घर से निकला था मृतक
पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह ने बताया कि वादी केश कुमार ने 25 अक्टूबर को थाना गौरीगंज में लिखित तहरीर दी थी. बताया था कि उसका भाई रमेश कुमार पुत्र रामनाथ (मृतक) अपने ससुराल ग्राम दौलतपुर मजरे ऐंधी में परिवार के साथ रहता था. 24 अक्टूबर को घर से दिहाड़ी मजदूरी करने गया था. रात में वह काफी देर तक घर नहीं आया, फोन से संपर्क किया गया तो स्विच ऑफ था. 25 अक्टूबर को सुबह 7 बजे पता चला कि रमेश का शव दौलतपुर गांव के पास नहर में पड़ा है. इसके बाद थाना गौरीगंज में संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया गया था और पुलिस कार्रवाई में जुट गई थी.

शराब के नशे में की थी हत्या
पूछताछ में अभियुक्त चन्द्रकेश ने बताया कि 24 अक्टूबर को वह और रमेश कोरी (मृतक) ने एक साथ शराब पी और बाबूगंज स्थित पप्पू गुप्ता की दुकान पर देर रात तक लाई-चना खाते रहे और आपस में गाली-गलौज करते रहे. फिर वह रमेश को लेकर दौलतपुर के रास्ते पर चला गया और स्कूल के पास सुनसान जगह पर दोनों ने फिर शराब पी. वहीं झगड़ा होने पर उसने रमेश के सिर और जबड़े पर ईंट से वार कर दिया, जिससे रमेश की मौत हो गई. उसके बाद उसने शव को नहर में फेंक दिया और उसका सिम कार्ड, साइकिल और 300 रुपये लेकर चला गया. फिलहाल पुलिस ने अभियुक्त को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details