उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: धारदार हथियार से गला रेतकर अधेड़ की हत्या - उत्तर प्रदेश समाचर

अमेठी में धारदार हथियार से अधेड़ की गला रेत कर हुई हत्या का मामला सामने आया है. गांव से बाहर जूनियर हाईस्कूल के पास से अधेड़ का शव बरामद हुआ है. मौके पर पहुंची पुलिस घटना की जांच में जुट गई है.

man murdered in amethi
हाईस्कूल के पास से अधेड़ का शव बरामद हुआ.

By

Published : Jul 31, 2020, 3:13 PM IST

अमेठी: जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र के उत्तरवा गांव निवासी श्रीनाथ यादव जामो थाना क्षेत्र लखना बसंतपुर गांव में स्थित सुसराल में रह रहा था. शुक्रवार की सुबह गांव से बाहर स्कूल के पास से उसका शव बरामद हुआ. मृतक के सिर पर धारदार हथियार के निशान हैं. लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी. पुलिस ने स्थलीय निरीक्षण कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.

मृतक की पत्नी संजू का कहना है कि पति शराब पीते थे. अक्सर वह देर रात को ही घर लौटते थे. आए दिन मारपीट भी करते थे. गुरुवार की शाम को भी बूंदा-बांदी हो रही थी, तब वो घर से निकले और देर रात तक नहीं लौटे. सुबह सूचना मिली की उनका शव स्कूल के पास से मिला है.

वहीं मौके पर पहुंचे एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया है. धारदार हथियार से मारकर हत्या की गई है. जल्द ही घटना का खुलासा कर दिया जाएगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details