अमेठीः इन्हौना चौकी पुलिस ने शुक्रवार की रात एक चोरी की घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए एक युवक को हिरासत में लिया था. पुलिस हिरासत में युवक की मौत हो गई. मौत की खबर से पुलिस महकमे में हड़कंप मच गया. पुलिस अधीक्षक सहित आइजी प्रशासनिक अधिकारियों के साथ मौके पर पहुंचे, जहां पुलिस अधीक्षक ने थानाध्यक्ष और चौकी प्रभारी को निलंबित कर दिया तथा मामले की जांच के लिए टीम गठित की. वहीं मृतक के परिजन न्याय की मांग कर रहे हैं.
शौचालय में युवक हुआ बेहोश-
शिवरतनगंज थानाक्षेत्र के भिखारीपुर मजरे पन्हौना निवासी युवक राम अवतार पुत्र राम अभिलाख को इन्हौना चौकी पुलिस ने शुक्रवार की रात एक चोरी की घटना के सिलसिले में पूछताछ के लिए हिरासत में लिया था. जहां से शनिवार की सुबह उसे थाने के हवालात में बंद कर दिया गया था. बताया जा रहा है कि रविवार की सुबह करीब नौ बजे थाने पर तैनात एक गार्ड युवक को शौच के लिए शौचालय ले गया था. काफी देर तक वह बाहर नहीं निकला तो गार्ड दरवाजे की सिटकनी तोड़ भीतर दाखिल हुआ तो देखा युवक बेहोश पड़ा था.