उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी में कोरोना से हुई दूसरी मौत

उत्तर प्रदेश के अमेठी जिले में कोरोना से दूसरी मौत हो गई. मृतक व्यक्ति की फर्नीचर की दुकान थी. बताया जा रहा है कि यह व्यक्ति पहले से ही बीमार चल रहा था.

कोरोना से मौत
कोरोना से मौत.

By

Published : Jul 22, 2020, 6:50 AM IST

अमेठी: जिले के जगदीशपुर में एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. बताया जा रहा है कि व्यक्ति पहले से ही बीमार था. वहीं कोरोना से जिले में यह दूसरी मौत है. इससे पहले भेटुआ निवासी एक बुजुर्ग की L2 अस्पताल अयोध्या में मौत हुई थी.

जनपद के जगदीशपुर ब्लॉक क्षेत्र के हुसैनगंज मजरे कपूरीपुर के रहने वाले एक व्यक्ति की कोरोना से मौत हो गई. कोरोना संक्रमित व्यक्ति रविउल्ला (45) की हुई मौत से क्षेत्र में हड़कंप मच गया. बताया जा रहा है कि इनकी कई दिनों से तबीयत खराब चल रही थी.

कोरोना से मौत.

सोमवार को ही इनकी कोविड की जांच गौरीगंज में कराई गई गई थी. मंगलवार को रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उन्हें इलाज के लिए अस्पताल ले जाया जा रहा था, तभी रास्ते में इनकी मौत हो गई. मृतक व्यवसायी रवीउल्ला की जगदीशपुर कोतवाली क्षेत्र सुल्तानपुर रोड विजया बैंक के पास फर्नीचर की दुकान है.

कोरोना से बचाव का प्रचार-प्रसार जिला प्रशासन कर रहा है. लेकिन वास्तव में जो तस्वीरें सड़क पर देखने को मिल रही हैं, वह काफी भयानक हैं. बाजारों में भीड़-भाड़ शोसल डिस्टेन्सिंग की कमी, बाजार में सैनिटाइजर शायद ही किसी दुकान पर हो. वहीं लगातार लॉकडाउन घोषित होने के बावजूद लोग इस बीमारी से लापरवाह हैं. यहीं वजह है कि जगदीशपुर में एक मौत देखने को मिली.

ABOUT THE AUTHOR

...view details