उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: संदिग्ध परिस्थितियों में मिला बुजुर्ग का अधजला शव, गांव में हड़कंप - अमेठी

उत्तर प्रदेश के अमेठी में गौरीगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग का अधजला शव मिलने से हड़कंप मच गया. मृतक के बेटे ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी. मौके पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की और बेटे की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर जांच में जुट गई.

amethi news
पुलिस ने तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया है.

By

Published : Sep 6, 2020, 9:57 AM IST

अमेठ:जिले के गौरीगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग का अधजला शव मिला. निर्माणाधीन शौचालय के पास शव देखकर गांव में हड़कंप मच गया. वहीं सूचना पर पहुंची पुलिस ने जांच पड़ताल की.

मुख्य बिंदु-

  • गौरीगंज थाना क्षेत्र में संदिग्ध परिस्थितियों में एक बुजुर्ग व्यक्ति का अधजला शव मिला.
  • मृतक के बेटे ने ग्राम प्रधान और उनके प्रतिनिधि पर हत्या का आरोप लगाया.
  • बेटे की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मामला गौरीगंज थाना क्षेत्र के उत्तर गांव बस्ती देई गांव का है, जहां उसी गांव के निवासी राम प्रसाद पासी का अधजला शव गांव में बन रहे निर्माणाधीन शौचालय के पास पाया गया. शव मिलने की सूचना आग की तरह क्षेत्र में फैल गई. मृतक के बेटे राजेश पासी ने इसकी सूचना तत्काल पुलिस को दी, जिस पर स्थानीय पुलिस के साथ ही एसपी दिनेश सिंह, एएसपी दयाराम सरोज और सीओ अर्पित कपूर घटनास्थल पर पहुंचे और जांच पड़ताल में जुट गए.

जांच पड़ताल के दौरान मृतक के बेटे राजेश पासी ने आरोप लगाया कि पुरानी रंजिश में ग्राम प्रधान राजाराम पासी और उनके प्रतिनिधि पवन ने पिता को जिंदा जलाकर मार डाला. पूरे मामले पर एसपी दिनेश सिंह ने बताया कि मृतक के बेटे ने ग्राम प्रधान राजाराम पासी और उनके प्रतिनिधि पवन पर हत्या का आरोप लगाते हुए तहरीर दी है, जिस पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है. उन्होंने कहा कि उन्होंने खुद मौके का निरीक्षण किया है. गांव में सुरक्षा के मद्देनजर पुलिस बल तैनात कर दिया गया है. जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी कर ली जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details