उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठी: 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम के दौरान कृषि मंत्री ने कांग्रेस पर साधा निशाना - mai bhi chowkidar

भारतीय जनता पार्टी ने 500 शहरों में "मैं भी चौकीदार" कार्यक्रम का प्रसारण किया है. इसी कार्यक्रम के दौरान रामलीला मैदान में भाजपा कृषि मंत्री ने शिरकत की. वहीं उन्होंने कांग्रेस को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इस बार कांग्रेस पार्टी की जमानत तक जब्त होने वाली है.

भाजपा कृषि मंत्री मोती सिंह

By

Published : Apr 1, 2019, 9:51 AM IST

अमेठी :बीजेपी ने 500 शहरों में "मैं भी चौकीदार" के कार्यक्रम का सजीव प्रसारण किया. इस दौरान अमेठी के रामलीला मैदान में भाजपा के कृषि मंत्री मोती सिंह ने शिरकत की. जहां उन्होंने कार्यकर्ताओं के साथ अमेठी के रामलीला मैदान में "मैं भी चौकीदार" कार्यक्रम को देखा. कार्यक्रम के बाद कृषि मंत्री मोती सिंह ने ईटीवी भारत से खास बातचीत में कहा कि 2019 के लोकसभा चुनाव के बाद निश्चित रूप से जो भी परिणाम आने वाला है, वह जनता के हित में कारगर साबित होगा.

अमेठी: 'मैं भी चौकीदार' कार्यक्रम का आयोजन.

ग्रामीण अभियंता विभाग के मंत्री मोती सिंह ने ईटीवी भारत से बात करते हुए कहा कि राहुल गांधी ने अमेठी के साथ केरल में भी चुनाव लड़ने का फैसला लिया है, उन्होंने अब तक अमेठी की जनता के विश्वास के साथ बहुत बड़ा धोखा है. जिस आशा और विश्वास के साथ अमेठी अभी तक राहुल गांधी को विकास के लिए अपना प्रतिनिधि चुनती आ रही थी, वह विश्वास उन्होंने समाप्त कर दिया है. उन्हें लग रहा था कि अब अमेठी की जनता उन्हें नकारने जा रही है इसलिए वो केरल शरण लेने जा पहुंचे हैं. केरल की जनता को भी अंधेरे में रखते हुए वह विकास न करने, जनता से किए गए वादों को झुठलाने और धोखा देने का काम करेंगे.

केरल की आराध्य जनता वहां भी उनके खिलाफ भारतीय जनता पार्टी के प्रति विश्वास व्यक्त करेगी और मोदी को विकास करने का मौका देगी. अमेठी इस बार कमल खिलाकर यहां की लोकसभा की सांसद उम्मीदवार स्मृति ईरानी को काम करने का मौका देगी.

प्रियंका गांधी के राष्ट्रीय महासचिव बनने और उत्तर प्रदेश के दौरे को लेकर उन्होंने कहा कि अभी तक हम जानते थे कि क्षेत्रीय पार्टियां ही परिवार को पार्टी बनाकर अपना काम करती थीं लेकिन कांग्रेस ने इस बात को झूठा साबित कर दिया है. मुलायम सिंह यादव ने समाजवादी पार्टी के जितने भी टिकट दिए हैं, उनमें से आधा दर्जन टिकट परिवार को दिया है. वहीं कांग्रेस में भाई राष्ट्रीय अध्यक्ष और बहन राष्ट्रीय महासचिव है, तो भाई-बहन के पार्टी का भविष्य क्या होगा यह समय के साथ ही देश की जनता तय करेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details