उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

लेखपाल पर मनमानी का आरोप, छात्र ने तहसीलदार से की शिकायत - लेखपाल पर धोखाधड़ी का आरोप

यूपी के अमेठी जिले में लॉ के छात्र ने तहसीलदार से लेखपाल की शिकायत की है. शिकायती पत्र के मुताबिक, लेखपाल ने छात्र के आय प्रमाण पत्र में गलत आय दर्ज कर दी. इससे वह छात्रवृत्ति से वंचित हो रहा है.

छात्र ने की तहसीलदार से शिकायत
छात्र ने की तहसीलदार से शिकायत

By

Published : Jan 3, 2021, 5:59 PM IST

अमेठी: जिले के मुसाफिरखाना विकासखंड के रंजीतपुर गांव में लेखपाल पर मनमानी करने का आरोप लगा है. आरोपों के मुताबिक, आय प्रमाण पत्र जारी करते समय लेखपाल ने गलत आय दर्ज कर दी. इसके बाद पीड़ित छात्र ने इसकी शिकायत तहसीलदार से की है.

छात्र ने लिखा शिकायती पत्र.

ये है मामला
मामला मुसाफिरखाना विकासखंड अंतर्गत रंजीतपुर गांव का है. अमित मिश्रा एलएलबी के छात्र हैं. उन्होंने तहसीलदार मुसाफिरखाना श्रद्धा सिंह से क्षेत्रीय लेखपाल श्रीपति गुप्ता की शिकायत की है. शिकायती पत्र के मुताबिक, छात्रवृति के संबंध में उन्होंने आय प्रमाण पत्र के लिए आदेवन किया था. क्षेत्रीय लेखपाल ने मनमानी करते हुए उनकी वार्षिक आय तीन लाख साठ हजार दर्शा दी.

आय का स्रोत कृषि दिखाया
लेखपाल ने आय प्रमाण पत्र में अमित मिश्रा की आय का स्रोत कृषि दिखाया है. इस संबंध में अमित मिश्रा का कहना कि वे और उनके पिता भूमिहीन हैं. अमित ने कहा कि क्षेत्रीय लेखपाल के मनमानी तरीके से रिपोर्ट लगाने के चलते वह छात्रवृत्ति से वंचित हो रहा है. इस बाबत अमित ने तहसीलदार मुसाफिरखाना से उचित कारवाई की गुहार लगाई है. इस मामले में तहसीलदार मुसाफिरखाना श्रद्धा सिंह ने बताया कि मामला संज्ञान में आया है. जांच-पड़ताल की जा रही है. मामले में सत्यता पाए जाने पर उचित कार्रवाई की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details