अमेठी: लॉकडाउन लागू होने के बाद से ही पूरे देश में मंदिर-मस्जिद सहित सभी धार्मिक स्थल बंद हो गए थे. 8 जून को सरकार द्वारा निर्धारित गाइडलाइन का पालन करते हुए शॉपिंग मॉल सहित विभिन्न धार्मिक स्थलों को जनता के लिए खोल दिया गया. ईटीवी भारत प्रसिद्ध पौराणिक मंदिर मां कालिकन धाम पहुंचा, जहां कोरोना जैसी महामारी पर भगवान के प्रति लोगों की आस्था भारी दिखी. सैकड़ों की संख्या में भक्त मंदिर की चौखट पर भगवान से प्रार्थना करते दिखे.
मंदिर के बाहर भी कोरोना वायरस की रोकथाम के लिए प्रबंध किए गए थे. गेट पर साबुन पानी के साथ सैनिटाइजर रखा हुआ है, कई श्रद्धालु इसका पालन करते दिखे तो कई नहीं. मंदिर के पीठाधीश्वर श्री महाराज ने बताया कि मंदिर के अंदर पुजारी नहीं बैठे हुए हैं. श्रद्धालु मंदिर में आ रहे हैं, भगवान को फूल माला चढ़ाकर वापस चले जा रहे हैं. मंदिर में लगी मूर्ति एवं धार्मिक ग्रंथों को स्पर्श करने की अनुमति नहीं दी गई है. मंदिर में लगे घंटे को भी बजाने की इजाजत नहीं दी गई है.