उत्तर प्रदेश

uttar pradesh

ETV Bharat / state

अमेठीः बच्चा चोरी के शक में मजदूरों की पिटाई, एक की मौत, दो घायल - बच्चा चोरी के शक में मजदूरों की पिटाई

उत्तर प्रदेश के अमेठी के लोदीपुर गांव में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने आधा दर्जन मजदूरों की पिटाई कर दी थी. जिसमें से एक मजदूर की अस्पताल में इलाज के दौरान मौत हो गई, वहीं दो की अभी भी हालत नाजुक बनी हुई है.

पुलिस अधीक्षक ख्याति गर्ग.

By

Published : Sep 2, 2019, 7:29 PM IST

अमेठीःजिले के पीपरपुर थाना क्षेत्र के अमयेमाफी लोदीपुर गांव में बच्चा चोरी के शक में ग्रामीणों ने बीती शाम को पिकअप सवार आधा दर्जन से अधिक मजदूरों को दौड़ा-दौड़ा कर पीटा था. घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के चंगुल से छुड़ाकर सभी मजदूरों को अस्पताल में भर्ती कराया. जहां गंभीर रूप से घायल सभी नौ मजदूरो में एक की मौत हो गई. तो वहीं दो की हालत गंभीर होने के कारण लखनऊ ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया. इस मामले में पीपरपुर थाने में सात नामजद सहित कई अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया. पुलिस ने नामजद सात आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. मामले में अज्ञात लोगों के खिलाफ जांच कर पुलिस ने दो और लोगों को भी गिरफ्तार किया है.

जानकारी देतीं पुलिस अधीक्षक.

नौ मजदूरों में से एक की मौत

  • मामला पीपरपुर थाना क्षेत्र के अमयेमाफी लोदीपुर गांव का है.
  • जहां ठेके पर बिजली का काम करने वाले मजदूरों को बच्चा चोर समझ ग्रामीणों ने पीट दिया.
  • पुलिस का कहना है कि सभी मजदूर पानी पीने के लिए गांव के बाहर लगे हैंडपंप के पास रुके थे.
  • पुलिस ने किसी तरह मजदूरों को ग्रामीणों के चंगुल से बाहर निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया.
  • जहां इलाज के दौरान सोनभद्र निवासी सियाराम की मौत हो गई.
  • वहीं दो की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें ट्रॉमा सेंटर रेफर किया गया है.

मामले की जांच की गयी तो पाया गया कि बिजली के काम को लेकर गांव वालों से कहा सुनी हो गयी थी. जो मारपीट का रूप ले ली. सात लोगों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया तो वहीं कुछ अज्ञात लोगों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया. जिनमें से दो को गिरफ्तार कर लिया गया है.

-ख्याति गर्ग, पुलिस अधीक्षक

ABOUT THE AUTHOR

...view details