अमेठी: मजदूर ने डीएम के जूते किए साफ, जानिए सच - amethi today news
जिले के नेवादा स्थित गो संरक्षण केंद्र में निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम के जूते में गोबर लग गया. इस पर गो संरक्षण केंद्र के मजदूर ने जूते में लगे गोबर को साफ किया. इसका वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है.
मजदूर से जूते साफ कराते डीएम.
अमेठी: कठोरा इलाके के नेवादा स्थित गो संरक्षण केंद्र में बुधवार को डीएम डॉ. राम मनोहर मिश्र निरीक्षण करने पहुंचे. इस दौरान उनके जूतों में गोबर लग गया. एक मजदूर ने जूतों में कीचड़ लगने की बात डीएम को बताई और उनके जूते साफ किए. इसके बाद से घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया.
- अमेठी के कठोरा इलाके के नेवादा स्थित गो संरक्षण केंद्र पर निरीक्षण के लिए पहुंचे डीएम के जूते में गोबर लग गया.
- गो संरक्षण केंद्र पर मौजूद मजदूर ने डीएम को जूते में गोबर लगे होने का इशारे किया.
- इसके बाद मजदूर ने खुद डीएम के जूते से गोबर को साफ किया.
- इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है और लोग डीएम की आलोचना कर रहे हैं.